कोरोना के चलते घरों में मनाई ईद

कोरोना के चलते घरों में मनाई ईद
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज * 25 मई 2020

नई टिहरी। रमजानुल मुबारक के पवित्र महीने के पूरा होने के साथ व शाबान महीने के चाँद के दिखते ही मुस्लिम समाज के लोगो ने रमजानुल मुबारक की विदाई एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देकर की।

समुदाय के लोगो ने प्रशासन व उलेमायो की बात को सम्मान देते हुये व लॉकडाउन एवं  सोशल डिस्टेन्सिंग का पूर्ण पालन करते हुये, 5 लोगो ने मस्जिद में, बाकी सभी लोगो ने घर पर ही अपने अपने परिवार के साथ ईद-उल-फितर नमाज अदा की।

जामा मस्जिद इंतेजामिया कमेटी के पूर्व सदर मुशर्रफ अली ने कहा कि इस मौके पर सभी ने देश में अमन-चैन,तरक्की व खुशहाली की दुआ की व विश्व समुदाय के लिये कोरोना से निजात की दुआयें की।

यह खबर भी पढ़ें: [insert page=’goodbye-zuma-prayers-were-read-in-homes’ display=’title|link’]

छोटे बच्चों ने इस तरह मनाई ईद

एक माह के रमजान के महीने के बाद ईद का त्यौहार आया लेकिन करोना के चलते लॉक डाउन के कारण ईद की कोई खुशी नहीं दिखाई दी। 

लेकिन नई टिहरी में मुस्लिम समुदाय के छोटे बच्चों ने  ईद का त्यौहार अनोखे अंदाज में मनाया। बच्चों ने अपनी ईदी के पैसे से पैसे इकट्ठे कर ‘कोरोना वारियर्स’पुलिस के सिपाहियों, हॉस्पिटल के कर्मचारियों और सफाई कर्मचारियों को कोल्ड ड्रिंक पिलाकर कर के उनका शुक्रिया अदा किया। 

इस अवसर पर मुशब अली, मुआज अली, अनस रहमान, जीशान खान, मुशेब हसन, जीशान शेख आदि थे ।

यह भी पढ़ें: [insert page=’praying-for-the-elimination-of-corona-by-offering-prayers-in-homes’ display=’title|link’]

यह भी पढ़ें: [insert page=’muslim-community-of-tehri-gave-rs-51000-to-chief-minister-relief-fund’ display=’all’]


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories