वन अनुसंधान संस्थान परिसर में मनाया गया राष्ट्रीय वन शहीद दिवस

वन अनुसंधान संस्थान परिसर में मनाया गया राष्ट्रीय वन शहीद दिवस
Please click to share News

11 सितम्बर, 2019 को वन अनुसंधान संस्थान परिसर में स्थित “वन शहीद स्मारक” के प्रांगण में राष्ट्रीय वन शहीद दिवस मनाया गया। यह दिवस वनों तथा वन्यजीव की सुरक्षा हेतु अपने जीवन का बलिदान करने वाले वन रक्षकों की याद में मनाया गया।
इस अवसर पर भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद् के महानिदेशक डा0 एस0सी0 गैरोला, वन अनुसंधान संस्थान के निदेशक श्री अरूण सिंह रावत, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के निदेशक श्री ओमकार सिंह, सुप्रीम कोर्ट मॉनीटरिंग कमेटी के सचिव श्री एम0सी0 घिल्डियाल, रीजनल कार्यालय के एडीशनल पी0सी0सी0एफ0 श्री पंकज अग्रवाल मौजूद थे।
वन शहीद दिवस के इस अवसर पर भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद् व वन अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिक, वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारीगण, केन्द्रीय राज्य वन प्रशिक्षण अकादमी के ट्रेनीज, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के भारतीय वन सेवा परिवीक्षार्थी, रीजनल ऑफिस के अधिकारी, कर्मचारी, आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन वन शहीदों की याद में दो मिनट के मौन के साथ सम्पन्न हुआ।


Please click to share News

admin

Related News Stories