राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी (नैखरी) की मीटिंग संपन्न

राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी (नैखरी) की मीटिंग संपन्न
Please click to share News

दो नवनियुक्त प्रवक्ताओं को ज्वाइनिंग दी गयी

गढ़ निनाद न्यूज़ * 11 जुलाई 2020

नैखरी (टिहरी): ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद 26 जून को राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी खुल गया था और सभी शिक्षकों द्वारा 25 जून को उपस्थिति दर्ज की गयी। परन्तु कोविड के संक्रमण के चलते शासन के दिशा-निर्देश के अनुसार सभी शिक्षकों द्वारा घर पर ही क्वारांटाइन में रहने के नियम का पालन किया गया। अतः जुलाई 2020 को महाविद्यालय की इस सत्र की कोविड के नियमों का पालन करते हुए पहली मीटिंग संपन्न हुई और निम्न बातों पर विचार-विमर्श किया गया:

1. बैठक में सदस्यों द्वारा विनोद कंडारी विधायक देवप्रयाग को महाविद्यालय की चार-दीवारी के लिए 10 लाख रुपये देने हेतु धन्यवाद दिया गया। इस कार्य का निर्माण भी शुरू हो गया है, और इसके अलावा विधायक ने महाविद्यालय को कुछ कंप्यूटर देने का आश्वासन भी दिया है। इस कार्य के लिए महाविद्यालय परिवार की तरफ से माननीय विधायक का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

2. लोक सेवा आयोग से चयनित दो नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसर – भौतिक विज्ञान में डॉ0 ऋचा गहलोत तथा भूगोल विषय में सुश्री सौम्या कबटियाल की महाविद्यालय में ज्याइनिंग हुई है। महाविद्यालय परिवार द्वारा उनका स्वागत किया गया तथा प्राचार्या प्रोफेसर पुष्पा उनियाल ने हर्ष व्यक्त कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

3. मींटिंग में परीक्षा प्रभारी की जिम्मेदारी श्री आशुतोष मिश्रा को सौंपी गई तथा परीक्षाएं विश्वविद्यालय की गाइडलाइन के अनुसार सावधानी से कराई जाने की बात कही गयी।

4. विभिन्न कारणों से जो छात्र अब तक ऑनलाइन पढ़ाई से नही जुड़ पाए हैं उनको कैसे पढ़ाई से जोड़ा जाए पर भी मीटिंग में चर्चा की गई।

5. प्राचार्या द्वारा परीक्षाओां को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन असाइनमेंट के मूल्याङ्कन कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली गयी।

6. कोविड-19 के कारण महाविद्यालय के बाधित कार्य पूरे किये जाने पर मीटिंग में चर्चा की गई।

7. मीटिंग में सम्भावना व्यक्त की गयी कि पर्वतीय क्षेत्र होने के कारण इस क्षेत्र में अधिक संख्या में लोग कोविड-19 की वजह से बेरोजगार होकर वापस आए हैं जिसका प्रभाव नए सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या पर पड़ सकता है! अतः ऐसे छात्र-छात्राओं की कैसे आर्थिक मदद की जाए और कैसे उनको नए सत्र में प्रवेश देने के लिए प्रोत्साहित किया जाए? इस बात पर भी मीटिंग में चर्चा की गई।

8. महाविद्यालय की परिसंपत्तियों की सुरक्षा व रखरखाव के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया जो प्राचार्या के आदेशानुसार 13 जुलाई से अपना कार्य प्रारंभ करेंगे।

9. महाविद्यालय में कुछ विषयों जैसे हिंदी, रसायन विज्ञान और अंग्रेजी के पद खाली हैं जिनके मूल्यांकन कार्य में हो रही कठिनाइयों से निदेशालय को अवगत कराने व उक्त विषय पर निदेशालय को पत्र लिखकर आगे के लिए निर्देश मांगने का निर्णय लिया गया।

10. साथ ही आने वाले सत्र में महाविद्यालय के सामने आने वाली चुनौतियां से कैसे निपटा जाए? इस पर सब ने अपने-अपने विचार रखे और उनसे निबटने के लिए सुझाव प्रस्तुत किये।

अंत में सभी ने भरोसा दिलाया कि ऐसे कठिन समय में यदि सभी लोग मिलकर कार्य करेंगे तो समस्याओं के समाधान मिल सकेगा और हम विषम परिस्थितियों का सामना कर सकेंगे।

संबधित ख़बरें भी पढ़ें:

  • [insert page=’international-yoga-day-mathematics-subject-online-quiz-competition-organized-at-government-postgraduate-college-kotdwar’ display=’title|link’]
  • [insert page=’program-organized-at-government-postgraduate-college-kotdwar-on-the-occasion-of-international-yoga-day’ display=’title|link’]

Please click to share News

admin

Related News Stories