केंद्र एवं प्रदेश में सरकार पारदर्शिता के साथ काम कर रही है-विनोद रतूड़ी

केंद्र एवं प्रदेश में सरकार पारदर्शिता के साथ काम कर रही है-विनोद रतूड़ी
Please click to share News

राट्रीय प्रेस दिवस पर पत्रकारों का किया सम्मान

गढ़ निनाद समाचार* 16 नवम्बर 2020

नई टिहरी। राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर भाजपा के पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी एवम मीडिया प्रभारी डॉ प्रमोद उनियाल ने पत्रकारों को बधाई व शुभकामनाएं दीं तथा वरिष्ठ पत्रकारों को शॉल देकर सम्मानित किया।

पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष रतूड़ी ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले मीडिया को निस्वार्थ व निष्पक्ष होना चाहिए। उन्होंने राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर सबको शुभकामनाएं भी दी। रतूड़ी ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर रही है। 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र रावत जी के नेतृत्व में भी सरकार जनता के हित में काम कर रही है। कहा कि साढ़े तीन वर्ष के कार्यकाल का लेखा-जोखा जल्द सरकार प्रदेश की जनता के सामने रखेगी। उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पहले जिले में संपन्न हुए प्रशिक्षण वर्ग से पार्टी जहां कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हुआ वहीं कार्यकर्ताओं को काफी कुछ सीखने को मिला।

रतूड़ी ने कहा कि केंद्र सरकर की हर घर नल योजना के तहत एक रुपये में कनेक्शन दिया है रहा है, वहीं अटल आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वला गैस कनेक्शन सहित कई योजनाओं से आम जनता को लाभ मिल रहा है।  सरकार बेरोजगार युवाओं को बैंकों से बिना ब्याज ऋण दिलाने का काम कर रही है। हाल में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डोबरा-चांठी पुल को जनता के लिए समर्पित किया जो बहुत बड़ी उपलब्धि है।

उन्होंने कहा कि डोबरा-चांठी से प्रताप नगर व रजाखेत दोनों तरफ़ के क्षेत्रों को जोड़ने वाली सड़क का सुधारीकरण तथा नई टिहरी से जाख- जसपुर-डोबरा जाने वाली सड़क को चौड़ा कर डामरीकरण की मांग भी मुख्यमंत्री जी से की गई है ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे।

उन्होंने कहा पूर्ववर्ती कांग्रेस ने प्रदेश में किसी प्रकार का विकास कार्य नहीं किया, कांग्रेस के मंत्री और विधायकों ने सत्ता में रहते जनता को गुमराह करने और घोटालों के अलावा कुछ नहीं किया। जिससे प्रदेश का विकास नहीं हो पाया।

राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर जिला मीडिया प्रभारी डॉ प्रमोद उनियाल ने पत्रकारों को बधाई व शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि वह लंबे समय तक पत्रकारिता से जुड़े रहे। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहां मीडिया की भूमिका अग्रणी न रही हो। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान पत्रकारों ने स्वंय की जान की परवाह किए बिना कवरेज की व सराहनीय है। 

इस मौके पर जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, मीडिया प्रभारी डॉ. प्रमोद उनियाल, राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त विक्रम सिंह कठैत, शीशराम थपलियाल, सभासद विजय कठैत, गोपीराम चमोली, दिनेश भट्ट, भूपेंद्र चौहान, असगर अली, प्रशांत नौटियाल आदि मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories