चीन सीमा पर जवानों की शहादत की सच्चाई बताए सरकार : कांग्रेस

Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़* 17 जजन 2020

नयी दिल्ली: वार्ता । कांग्रेस ने चीन सीमा पर जवानों के शाहीद होने की खबर पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए इसे अत्यंत गंभीर मुद्दा बताया और कहा कि पांच दशक में इस सीमा पर ऐसी घटना नही हुई है इसलिए सरकार को देश की जनता को सच्चाई बतानी चाहिए।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मंगलवार को कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प के बबाद भारतीय सैनिकों के शहीद होने की मीडिया में खबरे आ रही है। यह कहर अगर सही है तो पांच दशक में पहली बार इस सीमा पर सैनिको की शहादत हुई है और यह स्तब्ध करने वाली घटना है।

उन्होंने कहा कि सेना ने 12.52 बजे कथित रूप से जारी एक बयान में सैन्य अधिकारी और सैनिकों के वीरगति प्राप्त करने की पुष्टि है लेकिन महज 15 मिनट बाद 1.08 बजे यह बयान संशोधित कर दिया गया। घटना में हमारे कुछ जवानों के गंभीर रूप से घायल होने की खबरें भी आ रही हैं।

प्रवक्ता ने कहा कि चीन सीमा पर क्या हो रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को इस बारे में चुप्पी तोड़कर राष्ट्र को विश्वास में लेना चाहिए और देश के समक्ष मामले की सच्चाई रखनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि यदि यह खबर सच है, तो चीनी सैनिकों के हाथ हमारे बहादुर अधिकारी और सैनिकों की शहादत की खबरें बहुत ही चौंकाने वाली, भयावह और पूर्णतया अस्वीकार्य हैं।

 प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री को आगे आकर देश को जवाब देना चाहिए।

राहुल ने चीन सीमा पर सैनिकों शहादत पर जताया शोक

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चीनी सैनिको के साथ हिंसक झड़प में जवानों की शहादत पर गहरा दुख व्यक्त व्यक्त करते हुए उनके परिजनों के संवेदना व्यक्त की है।

श्री गांधी ने ट्वीट किया “देश के लिए जान देने वाले अधिकारी और जवानों की शहादत की खबर से जो पीड़ा हो रही है उसे शब्दों में अभिव्यक्त नहीं कर सकता हूं। सभी पीड़ित प्रियजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। मुश्किल की इस घड़ी में हम आपके साथ खड़े हैं।”


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories