ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन, अदिति और कंचन संयुक्त रुप से प्रथम

ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन, अदिति और कंचन संयुक्त रुप से प्रथम
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार * 25 जनवरी
कोटद्वार: डॉ० पितांबर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार में वाणिज्य संकाय द्वारा ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कुमारी अदिति भाटिया व कुमारी कंचन घिल्डियाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता में वाणिज्य संकाय के 200 से अधिक छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में वाणिज्य संकाय के 235 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में एम कॉम प्रथम सेमेस्टर की कुमारीअदिति भाटिया व एम कॉम तृतीय सेमेस्टर की कुमारी कंचन घिल्डियाल ने संयुक्त रुप से प्रथम प्राप्त किया। एम कॉम तृतीय सेमेस्टर के छात्र ऋतुपुरण बहुखंडी ने द्वितीय स्थान व बीकॉम द्वितीय वर्ष की कुमारी नेहा जोशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० जानकी पंवार ने आयोजन की सराहना की एवं उन्होंने कहा की जीतने से ज्यादा प्रतिभाग करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्राचार्या ने कोविड के दौर में भी प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित करने पर आयोजनकर्ताओं को बधाई दी तथा सभी प्रतिभागियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभाशीष दिया।

विभाग प्रभारी डॉ0 प्रीति रानी सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी। प्रतियोगिता की आयोजिका डॉ० ऋचा जैन ने समस्त विजेताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। डॉ० ऋचा ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ इस तरह के क्रियाकलापों से जोड़ना महत्वपूर्ण है, और बताया कि विजयी प्रतिभगियो को महाविद्यालय खुलने पर प्राचार्य महोदया द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

प्रतियोगिता में डॉ० एस के गुप्ता, डॉ० प्रियंका अग्रवाल एवं डॉ० नीरज कुमार ने निर्णायक की भूमिका अदा की। जिसके लिए डॉ० ऋचा जैन ने सभी का आभार जताया एवं उनके सहयोग के लिए उनको धन्यवाद दिया।


Please click to share News

admin

Related News Stories