नये छात्र छात्राओं से गुलजार हुआ ग्राफिक एरा

नये छात्र छात्राओं से गुलजार हुआ ग्राफिक एरा
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार।

देहरादून, 21 जनवरी । लॉकडाउन के बाद अब ग्राफिक एरा में रौनक लौट आई है। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के बाद आज ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भी नए छात्र-छात्राओं के लिए खोल दी गई। कोराना का संक्रमण रोकने के लिए तमाम इंतजामों के बाद विश्वविद्यालय खोला गया है।
बारहवीं कक्षा के इम्तिहान के दौर से ही लॉकडाउन के कारण घरों में रहने को मजबूर युवा आज यूनिवर्सिटी खुलते ही नये उत्साह के साथ आये। खुशी से दमकते चेहरे कोरोना का खतरा कम होने और भविष्य संवारने की दिशा में पहला कदम उठाने के जोश को नुमांया कर रहे थे। नये बैच के छात्र छात्राओं का विश्वविद्यालय में पहला दिन अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं और विशाल भवन देखने तथा नये दोस्तों से परिचय में गुजारा। विश्वविद्यालय के लगभग सभी विभागों में नये छात्र-छात्राओं के लिए छोटे लेकिन रोचक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. कमल घनशाला ने नये छात्र-छात्राओं को भेजे संदेश में कहा कि ग्राफिक एरा का शानदार प्लेसमेंट, अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का उपयोग, नये कीर्तिमान और दुनिया भर में फैले एलुमिनाई का नेटवर्क छात्र-छात्राओं के सपने पूरे करने की राह खोलता है। लेकिन इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि छात्र-छात्राएं नया सीखने और रचनात्मक कार्यों में अपनी पूरी ऊर्जा लगाएं।
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. संजय जसोला ने ऑडीटोरियम में छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए बड़े सपने देखने और पूरी क्षमता से लक्ष्य पर केंद्रित होकर कार्य करने का आह्वान किया। डॉ. जसोला ने बताया कि यूनिवर्सिटी के देहरादून, हल्द्वानी और भीमताल परिसर खोलने के साथ ही थ्योरी की ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखी गई है।
कोविड की निगेटिव रिपोर्ट लाने वाले छात्र-छात्राओं को ही मास्क के साथ सैनिटाइजेशन और थर्मल स्कैनिंग के बाद विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश करने की अनुमति दी गई है। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग को सख्ती से लागू करने की व्यवस्था की गई है। सभी प्रयोगशालाओं को पहले ही सैनिटाइज करा दिया गया है। संस्थान के साथ ही छात्र छात्राओं के लिए केंद्र और राज्य सरकार के कोविड संबंधी सभी दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories