कोरोना से जंग का साजो-सामान तैयार कर रहा है ग्राफिक एरा

कोरोना से जंग का साजो-सामान तैयार कर रहा है ग्राफिक एरा
ग्राफिक एरा टीबीआई में विकसित कोरोना वारियर्स - ड्रोन और रोबोट
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़ (जीएनएन) * 17 अप्रैल 2020

देहरादून। ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में स्थित केंद्र कोरोना के खिलाफ लड़ाई के नए हथियार उपलब्ध कराने वाला सेंटर बन रहा है। इस केंद्र में एक के बाद एक नई खोजों से कोरोना की रोकथाम में लगे डॉक्टरों से लेकर पुलिस तक को सुरक्षित रखने के नए रास्ते निकल रहे हैं।

ग्राफिक एरा के टेक्नोलॉजी बिजनेस इंक्यूबेटर (टी.बी.आई.) ने नोवल कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए डॉक्टरों और पुलिस के लिये उनकी जरूरतों के अनुरूप एक ड्रोन तैयार करने में कामयाबी हासिल की है।

पूर्व छात्रों की एक कम्पनी ने पुलिस को किसी क्षेत्र की सर्विलांस करने, लोगों की आवाजाही की स्थिति जानने, अत्यावश्यक चीजों की डिलीवरी और भीड़ में गए बगैर लाईव या रिकॉर्डेड घोषणाएं करने के लिए ड्रोन तैयार किया है। ग्राफिक एरा के टी बी आई की डीटाउन कम्पनी के इस विशेष ड्रोन का कल उत्तराखंड की इंफोरमेशन टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट अथॉरिटी (आईटीडीए) के निदेशक अमित सिंहा के समक्ष प्रदर्शन किया गया।

https://t.co/663QDdqoQx
ग्राफिक एरा के TBI Centre की Di-Town के विशेष ड्रोन का उत्तराखंड की Information Technology Dvelopment Authority (आईटीडीए) के निदेशक अमित सिंहा के समक्ष प्रदर्शन किया गया।@GEU_Official
#Drone #CoronaWarriors #ScienceTechnology #gnn pic.twitter.com/jWl5oOtubf

— Garh Ninad (@GarhNinad) April 17, 2020

हाल हीन में ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी से एमसीए कर चुके सौरभ करीर, सॉफ्टवेयर डेवलपर, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली और बीटेक के पूर्व छात्र मानस उपाध्याय ने कोविड-19 के मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टरों को संक्रमण से बचाने के लिए एक खास तरह का रोबोट एम्स दिल्ली में तैयार किया हैै। यह रोबोट डॉक्टरों को इलाज के कोरोना के मरीजों के सीधे सम्पर्क में आने से बचाएगा। इसके जरिये मरीज को दवा देने से लेकर उसकी डॉक्टरों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग तक की जा सकती है। साथ ही यह रोबोट आइसोलेशन में रखे मरीज के कमरे से कचरा हटाने का कार्य भी कर सकता है। एम्स दिल्ली के प्रोफेसर डॉ. ए. शरीर की देखरेख में प्रारंभिक परीक्षण भी कर लिया गया।

Garh Ninad @GarhNinad https://t.co/9lxVzGQtcq
A successful trial of a Corona Warrior – Robot at AIIMS Dehli developed by Sourabh Karir, Software Developer, AIIMS Dehli and Manas Upadhyay Ex-students of Graphic Era University. @GEU_Official #Robotics #CoronaWarriors #gnn pic.twitter.com/ami7OtvV0Q

— Garh Ninad (@GarhNinad) April 18, 2020

ग्राफिक एरा के इसी टीबीआई में खोली गई एक अन्य कम्पनी एवीके एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड ने कोरोना के विरूद्ध जंग में शामिल डॉक्टरों और पुलिस के जवानों को संक्रमण से बचाने के लिए फेस शील्ड तैयार की है। आज टीबीआई के सीईओ विशाल जे सी ने स्टार्ट अप के पार्टनर ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के मैकेनिकल इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर के छात्र मधुर सक्सेना के साथ चिकित्सा विभाग और प्रशासन के अधिकारियों के समक्ष इस फेस शील्ड का प्रदर्शन किया। इस टीम ने आज सीडीओ नितिका खंडेलवाल, अपर जिलाधिकारी वीर सिंह बुद्धियाल और डिप्टी सीएमओ डॉo कैलाश गुंज्याल को इस शील्ड से होने वाले बचाव की जानकारी दी। इस टीम ने 40 फेस शील्ड भी प्रशासन को सौंपी।

ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ० कमल घनशाला ने कहा कि शिक्षा को नई तकनीकों से जोड़ने, अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं में प्रैक्टिकल और विशेषज्ञों की सेवाएं निशुल्क उपलब्ध कराने का सुपरिणाम है कि छात्र व पूर्व छात्र देश व समाज की ज़रूरतों से जुड़ी खोज कर रहे हैं और एक के बाद एक कामयाबी हासिल कर रहे हैं। इस तरह छात्र नौकरी मांगने वाले नहीं, बल्कि दूसरों को नौकरी देने वाले भी बन रहे हैं। साथ ही डॉ० घनशाला ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में ग्राफिक एरा पूरी क्षमता से देश के साथ खड़ा है।


Please click to share News

admin

Related News Stories