गणतंत्र दिवस मनाए जाने को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

गणतंत्र दिवस मनाए जाने को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार* 18 जनवरी 2021

नई टिहरी। आगामी 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) की तैयारियों को लेकर अपर जिलाधिकारी शिव चरण द्विवेदी की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में गणतंत्र दिवस मनाए जाने को लेकर आवश्यक तैयारियों हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। 

श्री द्विवेदी ने बताया कि जनपद के सभी शासकीय/राजकीय कार्यालयों में संबंधित कार्यालयाध्यक्षो द्वारा  प्रातः 9:30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। वहीं सामूहिक ध्वजारोहण राजकीय प्रताप इंटर कॉलेज बौराड़ी में प्रातः 10:30 बजे किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 25 व 26 जनवरी को सांय 06 से रात्री 11 बजे तक समस्त शासकीय कार्यालयों को एलईडी लाइट से प्रकाश मान किया जाएगा। 

25 जनवरी को क्रास कन्ट्री दौड़ 

का भी आयोजन किया जाएगा वहीं कोरोना के दृष्टिगत प्रभातफेरी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नही किया जाएगा।  

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि 14 से 21 जनवरी तक व्यापक सफाई अभियान चलाया जाएगा।जिसमे  नगर पालिकाओं/पंचायतों में संबंधित अधिशासी अधिकारी, कस्बों में एएमए जिला पंचायत, ग्रामीण क्षेत्रो में डीपीआरओ, तहसील मुख्यालयों में संबंधित एसडीएम एवं विकास खंड मुख्यालयों में संबंधित खंड विकास अधिकारियों को साफ-सफाई का दायित्व सौंपा गया है। 

उन्होंने बताया कि सामूहिक कार्यक्रम के दौरान पीआईसी बौराड़ी में शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्यान, कृषि, बाल विकास, वन विभाग आदि विभागों द्वारा झांकियां भी निकाली जाएगी। गणतंत्र दिवस पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को संबंधित एसडीम/तहसीलदार द्वारा उनके घर जाकर सम्मानित किया जाएगा। 

बैठक में मुख्य शिक्षाधिकारी एसपी सेमवाल, डीपीआरओ चमन सिंह राठौर, जिला अभियोजन अधिकारी श्याम सिंह तोमर, जिला युवा कल्याण अधिकारी डॉ मुकेश चंद डिमरी, जीएम डीआईसी महेश प्रकाश, अध्यक्ष व्यापार मण्डल नई टिहरी राजेश ड्यूण्डी, जिला समाज कल्याण अधिकारी अविनाश भदौरिया, एमए जिला पंचायत, ईओ नगर पालिका टिहरी के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। 


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories