छात्राओं द्वारा जनजागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक, मंत्री रावत ने आर्थिक राशि से पुरस्कृत करते हुए की सराहना

छात्राओं द्वारा जनजागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक, मंत्री रावत ने आर्थिक राशि से पुरस्कृत करते हुए की सराहना
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार * 8 मार्च 2021
कोटद्वार: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में में आज प्राचार्या प्रो० जानकी पंवार ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महाविद्यालय के सभी प्रध्यापकों और सभी महिला कर्मचारियों को बधाई दी। महाविद्यालय की एनसीसी प्रभारी और समाजशास्त्र की विभाग प्रभारी डॉ० तनु मित्तल ने बताया की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग और एनसीसी कैडेट्स के संयुक्त तत्वाधान में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। छात्र/ छात्राओं ने पहले महाविद्यालय प्रांगण में फिर उसके बाद कोटद्वार शहर के झंडा चौक पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया।

https://youtu.be/fDjc6TBa0oQ

कैबिनेट मंत्री डॉ० हरक सिंह रावत जी द्वारा बहुत कम समय में छात्र/छात्राओं के बीच आकर छात्र-छात्राओं के नुक्कड़ नाटक को देखा और उनको प्रोत्साहित किया। डॉ० रावत ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को उनकी प्रस्तुति की सराहना करते हुए ₹21000 की धनराशि प्रदान की। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की सभी महिलाओं को बधाई दी। साथ ही उन्होंने झांसी की रानी और तीलू रौतेली आदि वीरांगनाओं को भी याद किया जिन्होंने हमारे देश के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिए थे। मंत्री डॉ० रावत ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को इसी लगन के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी, और कहा कि छात्र हमारे समाज के कल का भविष्य है। उन्होंने महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं को यह भी आश्वासन दिया की भविष्य में भी वो सबकी हर संभव मदद करेंगे।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के छात्र-छात्राओं द्वारा कोटद्वार शहर के झंडा चौक पर सामाजिक जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन #gnnews #kotdwar pic.twitter.com/OW1eghKFK7

— Garh Ninad (@GarhNinad) March 8, 2021

डॉ० पि० द० ब० हि० राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार के छात्र-छात्राओं द्वारा “दहेज प्रथा एक अभिशाप है” और “दहेज प्रथा निरोधक अधिनियम 1961” के विषय पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। वही महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स द्वारा “बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ” विषय पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया।

महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० जानकी पंवार ने सभी छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारे युवा कल का भविष्य है, और बताया कि छात्रों की प्रस्तुति ने आज सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्राचार्या ने बताया की मनु-स्मृति में स्पष्ट उल्लेख है कि जहां स्त्रियों का सम्मान होता है वहां देवता रमण करते हैं; वैसे तो नारी को विश्वभर में सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है, किंतु भारतीय संस्कृति एवं परंपरा में देखें तो स्त्री का विशेष स्थान सदियों से रहा है। उन्होंने महाविद्यालय की एनसीसी प्रभारी और समाजशास्त्र विभाग प्रभारी डॉ० तनु मित्तल की प्रशंसा करते हुए कहा कि गुरु की महिमा अपार है, एक गुरु चाहे तो अपने छात्रों को अर्श पर ले जा सकता है।

डॉ० तनु मित्तल ने कैबिनेट मंत्री जी डॉ० हरक सिंह रावत का धन्यवाद ज्ञापित किया और बताया कि मंत्री डॉ0 ने मात्र 30 मिनट पूर्व सूचना देने पर समय निकाल कर कार्यक्रम स्थल पर आकर बच्चो का उत्साहवर्धन किया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० जानकी पंवार को भी मंत्री डॉ० रावत का धन्यवाद ज्ञापित किया। डॉ० तनु मित्तल ने बताया की प्राचार्य मैडम के उत्साहवर्धन से ही सभी कार्य सफल हो पाते है। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बताया की वैसे तो महिलाएं जीवन के हर क्षेत्र में पुरूषों से कंधें से कंधा मिलाकर चल ही नहीं रही हैं बल्कि धीरे-धीरे उनसे आगे निकल रही हैं। लेकिन फिर भी अब कई ऐसी चुनौतियां हैं, जो उनके कदमों को रोकने का काम कर रहीं हैं! जो किसी एक देश के लिए ही नहीं, दुनिया के कई सारे देशों में चिंता का विषय बनी हुई है। उन्होंने बताया कि शिक्षा के द्वारा ही महिलाओं को समाज में उनकी असल पहचान मिल सकती है।

इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रश्मि सिंह, रेनू कोटनाला, महाविद्यालय में डॉ० एम० डी० कुशवाहा, डॉ० महंत मौर्य, डॉ० अभिषेक गोयल, डॉ० स्मिता बडौला, डॉ० स्वाति नेगी, डॉ० अजीत सिंह, डॉ० अमित जायसवाल, डॉ० सुषमा थलेडी, डॉ० नवरत्न सिंह, डॉ० नीता भट्ट, डॉ० अरुणिमा मिश्रा, डॉ० ऋचा जैन, डॉ० प्रियंका अग्रवाल, डॉ० रंजना सिंह, डॉ० हरीश प्रजापति, डॉ० अनिल मान, डॉ० दया किशन जोशी, डॉ० रश्मि भूखंडी, अंकेश, डॉ० हीरा सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
नुक्कड़ नाटक में रुचि देवरानी, सचिन राणा, आशीष नेगी, नेहा बिष्ट, रचना, अंजलि,अंकिता, पूजा, निकिता बिष्ट, शुभम, रोहित, अंजलि नेगी, ओमान बिष्ट, सचिन सिंह, दिव्यांशु, साहिल, प्राची अस्वाल, रोहित, हर्षित बिष्ट, रक्षा रावत आदि मौजूद रहे।


Please click to share News

admin

Related News Stories