अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस- महाविद्यालय में निबंध प्रतियोगिता एवं काव्य प्रतियोगिता का आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस- महाविद्यालय में निबंध प्रतियोगिता एवं काव्य प्रतियोगिता का आयोजन
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार * 22 फरवरी 2021
कोटद्वार: “अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस” के अवसर पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के हिंदी विभाग द्वारा निबंध प्रतियोगिता एवं काव्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । काव्य प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने ऑफलाइन प्रतिभाग किया और निबंध प्रतियोगिता में ऑनलाइन /ऑफलाइन दोनों माध्यम से प्रतिभाग किया।

निबंध प्रतियोगिता में प्रियंका यादव बी0ए0. पंचम सेमेस्टर, मुस्कान बी0 ए0पंचम सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान एवं दीपा बी0ए0 पंचम सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। काव्य प्रतियोगिता में पीयूष सुंद्रियाल एम0 ए 0प्रथम सेमेस्टर प्रथम, आंचल बी0ए0 प्रथम ने द्वितीय एवं शिवानी बी0ए0पंचम सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। काव्य प्रतियोगिता की संयोजिका डॉ अर्चना रानी एवं निबंध प्रतियोगिता की संयोजिका डॉ सुमन कुकरेती ने बखूबी अपने कार्य को संपादित किया। निर्णायक की भूमिका में डॉक्टर अरुणिमा मिश्रा, डॉक्टर रोशनी असवाल,डॉ0 वंदना चौहान एवं डॉ0 प्रियम अग्रवाल ने अपना सहयोग प्रदान किया ।

विभाग प्रभारी डॉ0 शोभा रावत ने इस प्रतियोगिता को संपन्न कराने हेतु अपने सहयोगियों को धन्यवाद दिया साथ ही महाविद्यालय की संरक्षिका प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पवार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके दिशा निर्देशन से ही यह प्रतियोगिता संपन्न हुई ।प्राचार्य ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि मातृभाषा के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु प्रतियोगिताओं का आयोजन अति आवश्यक है तभी युवा पीढ़ी अपनी मातृभाषा के प्रति संवेदनशील होगी। प्राचार्य ने विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए ।


Please click to share News

admin

Related News Stories