वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर सुक्खन सिंह के निधन पर पत्रकारो ने जताया शोक

वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर सुक्खन सिंह  के निधन पर पत्रकारो ने जताया शोक
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़* 13 अगस्त 2020।

देहरादून: जर्नलिस्ट यूनियन आफ उत्तराखंड़ के नेहरू कालोनी स्थित कैम्प कार्यालय में वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर सुक्खन सिंह के निधन पर पत्रकारों व विभिन्न पत्रकार संगठनों ने आज शोक प्रकट कर उन्हें श्रदांजलि अर्पित की।

जर्नलिस्ट यूनियन आफ उत्तराखंड़ की  देहरादून ईकाई के अध्यक्ष चेतन सिंह खड़का ने ठाकुर साहब के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे एक कर्मठ व नेक दिल इन्सान थे।  वे  भले ही हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी यादें चिरस्मरणीय रहेगी। वरिष्ठ पत्रकार संजीव शर्मा ने कहा कि ठाकुर साहब की उर्जा और पत्रकारिता के प्रति समर्पण सदैव प्रेरक रहेंगे। उनके जैसी शख्सियत का जाना पत्रकारिता के लिए अपूर्णीय क्षति है।

आईजेयू के नेशनल काउंसलर गिरीश पंत ने कहा कि ठाकुर साहब  लंबे समय तक छायाकार के तौर पर दैनिक बद्री विशाल से  जुड़े रहें। इस दौरान उनका काम के प्रति समर्पण का जज्बा किसी मिसाल से कम नहीं रहा। उन्होंने यूनियन को आगे बढ़ाने में उल्लेखनीय योगदान दिया।  पत्रकार संदीप शर्मा ने कहा कि ठाकुर साहब हर व्यक्ति से जुड़ जाते थे और वरिष्ठ होने के बावजूद उनका व्यवहार मित्रवत होता था।

यूनियन के महामंत्री उमा शंकर प्रवीण मेहता ने कहा कि ठाकुर साहब का जाना पत्रकारिता एवं यूनियन दोनों के लिहाज से बड़ी क्षति है।  यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अरूण प्रताप सिंह ने ठाकुर साहब के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यूनियन इस दुख की धड़ी मे शोक संतप्त परिवार के साथ है।

वहीं उत्तराखंड़ संपादक एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार एसपी सभरवाल ने कहा है कि वरिष्ठ पत्रकार  ठाकुर सुक्खन सिंह के निधन से हम सब बेहद दुखी हैं। एसोसिएशन के सभी सदस्य  ईश्वर  से उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करने की प्रार्थना  करते हैं। वरिष्ठ पत्रकार एवं शिवालिक ब्लिट्ज के संपादक जगमोहन सेठी ने भी ठाकुर साहब के देहावसान पर दुख प्रकट करते हुए इसे अपूर्णीय क्षति बताया है।

 वहीं अल्मोड़ा से वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश पंत, वरिष्ठ पत्रकार एवं विज्ञापन अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष् राजेन्द्र जोशी, कैलाश पांड़े, चंपावत से नारायण भट्ट, टिहरी गढ़वाल से गोविन्द सिंह पुण्डीर जोशीमठ से प्रकाश कपरूवाण समेत प्रदेश के कई पत्रकारों  ने शोक संवेदनाएं प्रकट की है।

शोकसभा में प्रदेश कोषाध्यक्ष  ललिता बलूनी, वीरेन्द्र दत्त गैरोला, मोहम्मद खालिद, चैतराम भट्ट, एसपी उनियाल समेत यूनियन के अन्य पदाधिकारी शामिल धे।

जर्नलिस्ट यूनियन की टिहरी इकाई ने भी ठाकुर साहब के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया। 


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories