लाॅकडाउन उल्लंघन में प्रदेश में बड़ी संख्या में चालान, मुकदमें और गिरफ़्तारी

लाॅकडाउन उल्लंघन में प्रदेश में बड़ी संख्या में चालान, मुकदमें और गिरफ़्तारी
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार * 9 जून 2020

देहरादून: श्री अशोक कुमार, महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड ने प्रेस वार्ता में बताया कि लाॅकडाउन का उल्लंघन में प्रदेश में अभी तक सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन पर 1738, मास्क न पहनने पर 6716, क्वारंटाइन का पालन न करने पर 520, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर 211 व्यक्तियों पर अभियोग पंजीकरण और चालान की कार्यवाही की गयी है।

https://youtu.be/aSV3wLpdkq4

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु प्रदेश में लागू लॉकडाउन के उल्लघंन करने पर आज दिनांक 09 जून 2020 को प्रदेश में कुल 24 अभियोग पंजीकृत किये गये, जिसमें 1022 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। प्रदेश में अभी तक कुल 3785 अभियोगों 31751 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही अभी तक एमवी एक्ट के अन्तर्गत कुल 61601 वाहनों के चालान, 8122 वाहन सीज एवं 03.52 करोड़ रूपये संयोजन शुल्क वसूला गया।


Please click to share News

admin

Related News Stories