राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऋषिकेश में पुस्तकालय भवन का लोकार्पण एवं स्मार्ट-क्लास शिलान्यास किया गया

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऋषिकेश में पुस्तकालय भवन का लोकार्पण एवं स्मार्ट-क्लास शिलान्यास किया गया
Please click to share News

8 नवंबर को 105 महाविद्यालयों में 4G कनेक्टिविटी के शुभारंभ की योजना

गढ़ निनाद समाचार * 19 अक्टूबर

ऋषिकेश। 19 अक्टूबर को पंडित ललित मोहन शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऋषिकेश में नवनिर्मित पुस्तकालय भवन का लोकार्पण तथा स्मार्ट-क्लास का शिलान्यास उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत एवं विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, महाविद्यालय प्राचार्या प्रो0 सुधा भरद्वाज के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा, सहकारिता, दुग्ध विकास एवं प्रोटोकॉल मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर पी पी ध्यानी, डोईवाला के ब्लाक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, उप निदेशक उच्च शिक्षा उनियाल जी, पूर्व निदेशक उच्च शिक्षा एन पी माहेश्वरी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

फिट इंडिया पर आधारित पुस्तक का विमोचन

कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत से होने के पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर सुधा भारद्वाज ने सम्बोधित करते हुए कहा कि माननीय उच्च शिक्षा मंत्री जी के नेतृत्व में शिक्षा में गुणात्मक सुधार पर बल देने की आवश्यकता है।

साथ ही कार्यक्रम में महाविद्यालय पोखरी पट्टी क्वीली की प्राचार्य डॉ0 सुमिता श्रीवास्तव की फिट इंडिया पर आधारित पुस्तक और डॉक्टर सत्येंद्र कुमार की पुस्तक का विमोचन किया गया।

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर पीपी ध्यानी जी द्वारा परिसर के संपूर्ण विकास के मास्टर प्लान का ब्यौरा रखा गया। मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने संबोधित करते हुए महाविद्यालय के चहुमुखी विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की तथा महाविद्यालय के वातावरण को स्वच्छ एवं सुचिता पूर्ण बनाए रखने का आह्वान किया। उन्होंने महाविद्यालय से शिक्षा प्राप्त करने वाले तथा समाज एवं प्रशासन की विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यार्थियों की भी चर्चा की।

ऋषिकेश। 19 अक्टूबर को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऋषिकेश में पुस्तकालय भवन का लोकार्पण तथा 2 स्मार्ट कक्षों का शिलान्यास विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत एवं महाविद्यालय प्राचार्या प्रो0 सुधा भरद्वाज व अन्य लोगों द्वारा किया गया। pic.twitter.com/E3f9TK8rSW

— Garh Ninad (@GarhNinad) October 20, 2020

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री ने उच्च शिक्षा में सुधार एवं उन्नयन हेतु चलाए जा रहे कार्यक्रम – जिसमें प्रमुख रुप से सभी महाविद्यालयों में सत प्रतिशत प्राचार्य, प्राध्यापक, पुस्तकें, ग्रंथालय, शौचालय, कंप्यूटर स्मार्ट क्लास, खेल का मैदान, 4G कनेक्टिविटी, फोटोस्टेट मशीन आदि उपलब्ध कराए जाने संबंधी अपनी प्राथमिकता की बात रखी। उन्होंने कहा कि ग्रंथालय के माध्यम से विद्यार्थियों को 20 लाख पुस्तकें उपलब्ध हैं तथा प्रत्येक महाविद्यालय में इतनी संख्या में पुस्तकें हैं। इससे प्रत्येक विद्यार्थी को 6 पुस्तकें आसानी से मिल सकती हैं।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एक बड़ा आयोजन करके शीघ्र ही महाविद्यालय को विधिवत श्री देव सुमन विद्यालय का परिसर बनाया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 8 नवंबर को 105 महाविद्यालयों में 4G कनेक्टिविटी का शुभारंभ मुख्यमंत्री जी द्वारा किया जाएगा।

इस लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में अनेक गणमान्य अतिथि, महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी एवं एनसीसी के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन डॉ0 मुक्तिनाथ यादव एवं डॉ0 दयाधर दीक्षित के द्वारा किया गया।


Please click to share News

admin

Related News Stories