उत्तराखंड के एक जिले में फिर लगा 48 घंटे का लॉकडाउन, पढ़िए कोरोना संक्रमण की पूरी खबर

उत्तराखंड के एक जिले में फिर लगा 48 घंटे का लॉकडाउन, पढ़िए कोरोना संक्रमण की पूरी खबर
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार * 23 दिसंबर 2020

उत्तराखंड में सर्दियों के आगमन पर कोविड-19 के केसों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इन बढ़ते मामले से राज्यभर में पुनः चिंता शुरू हो गयी है। उत्तराखंड में कुल मरीजों का आंकड़ा 87,376 हो गया है और मरने वालों का कुल आंकड़ा 1439 हो गया है।

राज्य में पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट तहसील के अंतर्गत नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है। पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। क्षेत्र में अब तक 273 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। संक्रमण के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने हेतु प्रशासन ने गंगोलीहाट तहसील क्षेत्र में 48 घंटे के पूर्ण बंदी का फैसला लिया है।

स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव पर नगर पंचायत क्षेत्र को 23 से 24 दिसंबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। जिसमें क्षेत्र के सभी होटल, दुकानें, बैंक, पोस्ट ऑफिस, अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान व गैर-सरकारी कार्यालयों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

पूर्ण बंदी के दौरान आवश्यक सेवाएं जिसमें दूध, मेडिकल स्टोर सुबह 9 से दिन में 12 बजे तक ही खुले रहेंगे।


Please click to share News

admin

Related News Stories