गूल क्षतिग्रस्त होने से नैचोली की कई एकड़ भूमि बंजर होने की कगार पर

गूल क्षतिग्रस्त होने से नैचोली की कई एकड़ भूमि बंजर होने की कगार पर
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़* 20जुलाई 2020

नई टिहरी: चम्बा ब्लाक की धारअकरिया पट्टी के ग्राम नैचोली की सैकडों एकड सिंचित भूमि गूल क्षतिग्रस्त होने के कारण बंजर हो गई है। जहां इस समय धान की फसल लहलहाती थी वहां खेत बंजर होने की कगार पर हैं।

इस समय जहाँ धान की फसल की रोपाई होनी थी नहर में पानी न होने से काश्तकार परेशान हैं।

बता दें कि बर्षों पहले गूल का निर्माण लघु सिंचाई विभाग ने कराया था लेकिन अब जगह जगह क्षतिग्रस्त हो जाने से एक डेढ़ किलोमीटर लम्बी गूल सूखी पड़ी है।

ऐसी स्थिति में काश्तकारों के खेत या तो बंजर हैं या फिर बगैर सिंचाई के होने वाली फसल तिलहन, झंगोरा, गहथ, कोदा की बुआई कर खेतों को बंजर होने से बचाने की कोशिश में हैं। 

गांव के दिनेश प्रसाद उनियाल, रामकृष्ण नौटियाल, सुन्दर लाल नौटियाल, गिरीश उनियाल का कहना है कि यदि गूल मे पाइप बिछाये जांय तो फिर से सिंचाई हो सकती है, लेकिन विभाग उस ओर कतई ध्यान नहीं दे रहा है। अगर पाइप डालकर वैकल्पिक व्यवस्था की जाय तो काश्तकार साग-सब्जी व फसल उगाकर स्व रोजगार कर सकते हैं। 

ग्राम सभा द्वारा पूर्व में डीएम व सीडीओ को भी प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई नई टिहरी से दूरभाष पर वार्ता भी हो चुकी है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories