मयूर दीक्षित ने उत्तरकाशी के 52वें जिलाधिकारी के तौर पर संभाली कमान

मयूर दीक्षित ने उत्तरकाशी के 52वें जिलाधिकारी के तौर पर संभाली कमान
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़* 3 जुलाई 2020

उत्तरकाशी, ब्यूरो: 2012 बैच के आईएएस अधिकारी मयूर दीक्षित ने उत्तरकाशी के 52वें जिलाधिकारी के तौर पर कार्यभार संभाल लिया है। दीक्षित ने सबसे पहले बाबा विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की , फिर कोषागार में जाकर डबल लॉक का निरीक्षण किया। मयूर दीक्षित इससे पूर्व रूड़की में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, अल्मोड़ा व उधमसिंह नगर में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनात रहे है।

नवनियुक्त जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड 19 की रोकथाम को लेकर वे राज्य और केन्द्र सरकार के दिशा निर्देशानुसार प्रभावी कदम उठाएंगे। साथ ही जनपद में बेहतर शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। 

उन्होंने कहा कि जनपद में पर्यटन को लेकर योजनाएं तैयार कर रोजगार के अवसर तलाशने का प्रयास करेंगे ताकि प्रवासियों को रोजगार मिल सके। कहा कि जनता की जो भी समस्या है उनका प्राथमिकता से निराकरण किया जायेगा। साथ ही सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का भी प्रयास किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि जनपद उत्तरकाशी पर्यटन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। पर्यटन के क्षेत्र में बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए बेहतर कार्ययोजना तैयारी की जायेगी।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories