नई टिहरी वासियों को जल कर माफी को लेकर सीएम को भेजा ज्ञापन

नई टिहरी वासियों को जल कर माफी को लेकर सीएम को भेजा ज्ञापन
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़ *29 अगस्त 2020।

नई टिहरी।  एकता मंच संयोजक एवम सदस्य उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी आकाश कृशाली ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर कोरोना काल में नई टिहरी नगर वासियों से जल कर की वसूली तत्काल रोके जाने की मांग की है। कहा कि पूर्व में जाारी साथ ही पूर्व में जारी शासनादेश को संशोधित कर सभी नगरवासियों को जल कर माफी के दायरे में लाये जाने की मांग की।

कृशाली ने आज शनिवार को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा कि नई टिहरी शहर बांध विस्तापितों के लिए बनाया गया शहर है। सरकार द्वारा समय समय पर बांध विस्तापितों को जल कर मुक्त स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के आश्वाशन दिए जाते रहे हैं लेकिन अफसोस है कि अभी तक इसपर कोई अमल नहीं किया गया है। अगर समय रहते इन आश्वासनों पर अमल नहीं किया गया तो जनता बड़ा आंदोलन करेगी।

कृशाली ने कहा कि विस्थापितों को मुफ्त बिजली पानी दिए जाने को लेकर लंबे समय से संघर्ष किया जाता रहा है जिसके परिणाम स्वरूप तत्कालीन पेयजल मंत्री स्व. प्रकाश पंत जी ने पहल जरूर की थी । लेकिन सरकार ने कालांतर में जो शासनादेश जारी किया है उसमें नगरवासियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। शहर में एक बड़ा तबका कमजोर एवम गरीब लोगों का रहता है जो इतने भारी भरकम बिलों का भुगतान नहीं कर सकते हैं। इसलिए सभी नगरवासियों को जल कर माफी के दायरे में लाया जाए, अन्यथा जल संस्थान के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा। 

कृशाली ने आक्रोश जताया कि एक ओर सरकार कोरोना काल में जनता को राहत देने की बात करती है वहीं दूसरी ओर जलसंस्थान लोगों को भारी भरकम बिल थमाकर कनेक्शन काटने तक की चेतावनी दे रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। इस मौके पर अनुपम भट्ट, नियाज बेग, विक्रम सिंह, गणेश गैरोला, सुरेंद्र आदि मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories