“बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” जन जागरूकता कार्यक्रम में विधायक नेगी ने बांटे स्कूल बैग

“बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” जन जागरूकता कार्यक्रम में विधायक नेगी ने बांटे स्कूल बैग
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार* 19 दिसंबर 2020

नई टिहरी। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के तत्वधान में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बौराड़ी में “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत स्थानीय विधायक धन सिंह नेगी की अध्यक्षता में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  

कार्यक्रम में बेटियों की शिक्षा, सुरक्षा, समानता, एवं उनके अधिकारों  के संबंध में शपथ दिलाई गई। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत आयोजित जन जागरूकता अभियान में स्थानीय विधायक द्वारा चार विद्यालयों के कक्षा छः की 27 बालिकाओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लोगो युक्त स्कूल बैग वितरित किए गए। 

इस मौके पर विधायक ने कहा कि  केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा बेटियों के उत्थान उनके अधिकार एवं समानता के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से व्यापक स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाकर समाज में महिलाओं के प्रति व्याप्त कुरीतियों एवं बुराइयों को समाप्त किया जा रहा है।  

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी संदीप अरोड़ा ने कहा कि वर्ष 2017 में जनपद में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान प्रारंभ हुआ है। कार्यक्रम की शुरुआत के दौरान जनपद का लिंगानुपात 913 था, जबकि वर्तमान में यही लिंगानुपात 976 हो चुका है जो कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की सफलता का परिचायक है।  

उन्होंने कहा कि बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत वृहद स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके माध्यम से विद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन कर गोष्ठियों एवं स्कूल बैग पर लोगो प्रिंट करवा कर बालिकाओं को जागरुक किया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत वित्तीय वर्ष  2019- 20  में पांच विकासखंडों कीर्तिनगर, चंबा, प्रतापनगर, जाखणीधार व भिलंगना में कक्षा छः की 758 छात्राओं में  स्कूल बैग का वितरण किया जा रहा है। 

कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी सदर एफआर चौहान, जिला शिक्षा अधिकारी बैसिक एसएस बिष्ट, प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बौराड़ी आरती बिष्ट, डायरेक्टर सनिर्माण एवं भवन निर्माण बोर्ड उत्तराखंड विक्रम सिंह कठैत, पूर्व ब्लाक प्रमुख जाखणीधार बेबी असवाल, रवि सेमवाल, भूपेंद्र चौहान  के अलावा विद्यालय की शिक्षिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित थी।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories