राष्ट्रीय युवा पखवाड़े के अंतर्गत पी जी कॉलेज कोटद्वार में ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

राष्ट्रीय युवा पखवाड़े के अंतर्गत पी जी कॉलेज कोटद्वार में ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार * 7 जनवरी २०२१

कोटद्वार: पीजी कॉलेज कोटद्वार के इतिहास विभाग द्वारा “राष्ट्रीय युवा पखवाड़े” के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित एक ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगीयता में बी ए, एमए के विभिन्न सेमेस्टर्स के कुल 308 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

उक्त प्रतियोगिता भारत सरकार एवं उच्च शिक्षा निदेशालय दिशा निर्देशों के क्रम में आयोजित की गयी। प्रतियोगिता आयोजन का उद्देश्य छात्रों को स्वामी विवेकानंद के कार्यों एवं उनके जीवन-दर्शन से परिचय कराना था।

महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफ़ेसर जानकी पंवार ने इतिहास विभाग के प्रभारी डॉ0 प्रवीन जोशी को विशेष रूप से शुभकामनाएं प्रेषित की तथा कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्र-छात्राओं को भारतवर्ष की महान विभूतियों के कार्यों से अवगत कराती हैं तथा उनके बताए गए रास्तों पर चलने हेतु प्रेरणा देती हैं।

उक्त विभागीय प्रतियोगिता में बीए पंचम सेमेस्टर की छात्रा कु० करिश्मा पुत्री चन्द्र मोहन ने प्रथम स्थान, बीए प्रथम वर्ष की छात्रा साक्षी पुत्री विजय सिंह रावत एवं कु0 रोजिया पुत्री सरीफ (बीए प्रथम वर्ष) ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान एवं शुभम चन्द्र भारद्वाज पुत्र सुबोध भारद्वाज (बीए द्वितीय वर्ष) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में डॉ0 नवरत्न सिंह एवं डॉ० धनेंद्र कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

प्रतियोगिता के आयोजक विभाग प्रभारी डॉ0 प्रवीन जोशी ने समस्त विजताओं को बधाई एवं शुभकामानाएं दी तथा बताया कि विजेता प्रतिभागियों को महाविद्यालय खुलने पर प्राचार्या महोदया द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।


Please click to share News

admin

Related News Stories