राजकीय महाविद्यालय अगरोडा में ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन

गढ़ निनाद समाचार* 23 फरवरी 2021।
नई टिहरी। शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय, अगरोडा, धारमंडल,टिहरी गढ़वाल में प्राचार्य प्रोफेसर विनोद अग्रवाल की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के उपलक्ष्य में एक ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं के माध्यम से समाज में मातृभाषा के संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति युवा वर्ग को जागरूक करना था। कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं के द्वारा छात्र छात्राओं को मानव जीवन में मातृभाषा की महत्ता एवं आवश्यकता की जानकारी प्रदान की गई।
“सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” विषय पर भी एक ऑनलाइन संगोष्ठी
महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” विषय पर भी एक ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमावली से अवगत करा कर क्षेत्रीय स्तर पर इन नियमों का प्रसार करना था। उक्त ऑनलाइन संगोष्ठी में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक कर्मचारीगण एवं छात्र छात्राएं ऑनलाइन रुप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम संचालन क्रमशः डॉ जितेंद्र शाह एवं डॉ आराधना बधानी के द्वारा किया गया।
गढ़ निनाद समाचार * 01 मार्च 2021 कोटद्वार: विज्ञान दिवस 28 फरवरी के उपलक्ष में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार के Read more
गढ़ निनाद समाचार* 25 फरवरी 2021 पौड़ीखाल। राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज पौड़ीखाल साक्षरता कार्यक्रम संचालन को लेकर गोष्ठी का आयोजन Read more
गढ़ निनाद समाचार* 22फरवरी 2021। नागनाथ पोखरी। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी चमोली में हिंदी विभाग एवम रूसा ईएसएसबी प्रोग्राम Read more
गढ़ निनाद समाचार * 22 फरवरी 2021 नई टिहरी। राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी नैखरी में काॅलेज प्राचार्या श्रीमती पुष्पा उनियाल और Read more