प्रताप नगर की जनता को कथित काला पानी की सजा से मिलेगी मुक्ति- हरीश रावत

प्रताप नगर की जनता को कथित काला पानी की सजा से मिलेगी मुक्ति- हरीश रावत
Please click to share News

नागरिक अभिनदंन कार्यक्रम में पहुंचे हरीश, प्रीतम और किशोर

*गोविन्द पुण्डीर*

गढ़ निनाद समाचार* 4 नवम्बर 2020

नई टिहरी। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि टिहरी बांध बनने के बाद से प्रताप नगर की जनता काला पानी की जो सजा भुगत रही थी उसे अब डोबरा चांठी पुल के बनने से सौगात मिलने वाली है। श्री रावत ने यह बात प्रताप नगर के भोमेश्वर मंदिर प्रांगण में आयोजित नागरिक अभिनन्दन समारोह में कही। इस मौके पर कई लोग कांग्रेस में शामिल हुए। 

कांग्रेस सरकार ने की थी पुल की पहल

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार में डोबरा चांठी पुल बनाने के लिए विशेष प्रयास किए गये थे। कहा कि डोबरा चांठी पुल बनने के बाद प्रताप नगर में विकास की गंगा बहेगी।

पर्यटन के लिहाज से भी डोबरा चांठी पुल अंतरराष्‍ट्रीय मानचित्र पर अपनी पहचान बना पायेगा। उन्होंने कहा कि झील के चारों ओर रिंग रोड का निर्माण शीघ्र हो ताकि पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार मिले।

भाजपा ने लगाया था अड़ंगा

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि

भाजपा ने सत्ता में आते ही डोबरा चांठी पुल निर्माण में अड़ंगा लगाया, किंतु कांग्रेस ने वर्ष 2012 में सत्ता में आते ही जोर-शोर से इस पुल का निर्माण कराया। आज पुल बन करके तैयार है। तो फिर इसका उद्घाटन क्यों नहीं किया जा रहा है,ताकि जनता को सहूलियत मिल सके। इसी मकसद से आज कार्यक्रम में शिरकत किया ताकि जल्द से पुल का उद्घाटन हो और जनता को लाभ मिल सके।

कांग्रेस राज हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टेंडर

प्रताप नगर के पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि हरीश रावत की कांग्रेस सरकार में डोबरा चांठी पुल के लिए अंतरराष्ट्रीय टेंडर किए गए थे। तब जाकर दक्षिण कोरिया की योसिन कंपनी ने डोबरा पुल का डिजाइन बनाया। डोबरा चांठी पुल बनकर तैयार हो गया है। कांग्रेस ने ही पुल बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग लिया। 

स्वर्गीय फूल सिंह बिष्ट की पत्नी प्रभा बिष्ट को किया सम्मानित

आज प्रताप नगर की जनता की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का नागरिक अभिनंदन किया जा रहा है। इस दौरान स्वर्गीय फूल सिंह बिष्ट की पत्नी प्रभा बिष्ट को भी सम्मानित किया गया।

समारोह में पहुंचे दिग्गज

नागरिक अभिनन्दन समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, विजयपाल सजवाण, जिलाध्यक्ष राकेश राणा, प्रदेश सचिव कुलदीप पंवार समेत कई कांग्रेसी नेता कार्यक्रम में मौजूद रहे। 


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories