पुलिसकर्मी यहां पढ़ा रहे बच्चों को फ़िज़िक्स और मैथ्स , देखिए
 
						गढ़ निनाद समाचार* 23 फरवरी 2021
ऊधमसिंहनगर। ऊधमसिंहनगर के जसपुर कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर जगदीश सिंह और चौकी प्रभारी धर्मपुर एस आई गणेश भट्ट शनिवार को बच्चों को जागरूक करने के उद्देश्य से फ़ैज ए आम इंटर कॉलेज पहुंचे। उन्होंने वहां बच्चों को न केवल नशे से दूर रहने की शिक्षा दी, बल्कि इंटर कक्षा के बच्चों के फ़िज़िक्स और मैथ्स भी पढ़ायी।
करीब एक घंटे तक उन्होंने छात्रों की क्लास ली। उनके सवालों के जवाब दिए और उनकी आशंकाओं का समाधान किया। साथ ही नशे के प्रति जागरूक रहने की शिक्षा दी।
पुलिस के रूप में आए शिक्षक को देखकर बच्चे भी हतप्रभ रह गए। पहले तो वह उनसे बात करने में हिचकते रहे, परंतु जब पुलिस कर्मियों ने उनसे अपने अनुभव शेयर किया तो बच्चों ने उनसे खुलकर विषय वार प्रश्न पूछने शुरू कर दिए।
करीब एक घंटे तक पढ़ने के बाद बच्चों ने उनसे बोर्ड परीक्षा से पहले एक बार और पढ़ाने का अनुरोध किया। पुलिस कर्मियों ने उनके अनुरोध को इस शर्त पर स्वीकार किया कि वे नशे से दूर रहेंगे साथ ही यातायात के नियमों का पालन करेंगे।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			