नवोदय विद्यालय समिति, लखनऊ सम्भाग की क्षेत्रीय विज्ञान कांग्रेस का शुभारंभ

नवोदय विद्यालय समिति, लखनऊ सम्भाग की क्षेत्रीय विज्ञान कांग्रेस का शुभारंभ
Regional-Science-Congress-of-Jawahar-Navodaya-Vidyalaya-Samiti,-Lucknow-Division
Please click to share News

नवोदय विद्यालय समिति लखनऊ की पांच दिवसीय क्षेत्रीय विज्ञान काँग्रेस का ग्राफ़िक एरा यूनिवर्सिटी में उदघाटन

देहरादून * गढ़ निनाद, 2 दिसंबर 2019

सोमवार 2 दिसंबर 2019 को नवोदय विद्यालय समिति, एमअचआरडी, लखनऊ सम्भाग की पांच दिवसीय क्षेत्रीय विज्ञान काँग्रेस का शुभारंभ ग्राफ़िक एरा विश्विद्यालय में किया गया। इस कार्यक्रम में 83 जवाहर नवोदय विद्यालयों के 83 प्रतिभावान विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। जिसमें 65 छात्र एवं 18 छात्राएं हैं।  

कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो0 डॉ0 नागराजा प्रो वाईस चांसलर  ग्राफ़िक एरा विश्विद्यालय, विशिष्ट अतिथि प्रो0 डॉ0 आर सी शर्मा वाईस चांसलर ग्राफ़िक एरा विश्विद्यालय, कार्यक्रम के संरक्षक श्री प्रसाद राव असिस्टेंट कमिशनर जवाहर नवोदय विद्यालय समिति, लखनऊ सम्भाग, श्रीमती अंजुला टम्टा प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय सहसपुर देहरादून ने दीप प्रज्वलित कर किया। जवाहर नवोदय विद्यालय सहसपुर देहरादून के छात्र-छात्राओं ने अपनी संगीत अद्यापिका के निर्देशन में मन-मोहक स्वागत गीत प्रस्तुत कर सबको प्रभावित किया।

यह खबर: 
विश्व खाद्य दिवस ग्राफ़िक एरा में उत्साह उमंग और प्रतिबद्धता से मनाया गया 
भी पढ़ें

यह खबर: 
ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय आईईईई अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 11 अक्टूबर को शुरू
भी पढ़ें

श्रीमती अंजुला टम्टा प्राचार्या जवाहर नवोदय विद्यालय देहरादून ने ग्राफ़िक एरा विश्विद्यालय का कार्यक्रम के आयोजन के लिए स्थान और सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही उन्होंने ग्राफ़िक एरा के अध्यक्ष प्रो0 डॉ0 कमल घनशाला का विशेष आभार व्यक्त किया। प्राचार्या श्रीमती अंजुला टम्टा ने विश्विद्यालय के वाईस चांसलर प्रो0 डॉ0 आर सी शर्मा का कार्यक्रम के आयोजन के लिए रूचि दिखाकर ग्राफ़िक एरा में स्थान देने के लिए धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया।

क्षेत्रीय विज्ञान कांग्रेस कार्यक्रम के संरक्षक श्री प्रसाद राव असिस्टेंट कमिशनर जवाहर नवोदय विद्यालय समिति, लखनऊ सम्भाग ने बताया कि समिति द्वारा हर साल विज्ञान काँग्रेस का आयोजन होता है। साथ ही उन्होंने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक सोच को जागृत करना है। जिसके तहत विद्यार्थियों को विभिन्न वैज्ञानिकों के अनुभवों से अवगत कराना है। आगे उन्होंने बताया कि इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में प्रतिभागी बच्चों को विशेषज्ञों के द्वारा व्याख्यान दिए जायेंगे, और कार्यक्रम में प्रतिभागिओं को एफआरआई, वाडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ हिमालयन जियोलॉजी, यूकोस्ट और अन्य वैज्ञानिक प्रयोगशालाओं एवं संस्थानों का शैक्षिक भ्रमण भी कराया जायेगा।

यह खबर: 
उत्तराखंड राज्य स्तरीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण महोत्सव की उपलब्धियाँ  
भी पढ़ें

यह खबर:
महाविद्यालय नरेंद्रनगर में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ 
भी पढ़ें

कार्यक्रम की संचालिका सुश्री वीना रावत ने बताया कि इस क्षेत्रीय विज्ञान काँग्रेस में लखनऊ क्षेत्र के सभी 83 नवोदय विद्यालओं से एक-एक छात्र को हिस्सा लेने का मौका मिला है।  

कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में प्रो0 डॉ0 आर के शर्मा  वाईस चांसलर ग्राफ़िक एरा विश्वविद्यालय, भूतपूर्व डेपुटी कमिश्नर (एडमिन) नवोदय विद्यालय समिति ने नवोदय विद्यालय के भूतपूर्व छात्रों द्वारा स्थापित दक्षिणा फ़ाउंडेशन के बारे में बताया कि हर साल आईआईटी में नवोदय के बहुत छात्रों का चयन होता है। साथ ही बताया कि दक्षिणा फाउंडेशन में गरीब बच्चों को निःशुल्क ट्रेनिंग दी जाती है।

यह खबर:
चार दिवसीय विज्ञान गणित एवं पर्यावरण महोत्सव का शुभारंभ 
भी पढ़ें

प्रथम दिन के सत्र में डॉ0 सैनी, भूतपूर्व साइंटिस्ट आईआईपी देहरादून, रजत जैन, फाउंडर स्टार्ट-उप, गोपाल जी यंग साइंटिस्ट ने बच्चों को विज्ञान के विभिन्न रिसर्च आयाम के बारे में बताया। 

दूसरे सत्र के दौरान छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों के साथ ग्राफ़िक एरा विश्विद्यालय की मैकेनिकल इंजीनियरिंग की रोबोटिक्स और मैकेट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग कि डिजिटल और आईओटी इत्यादि प्रयोगशालाओं का भ्रमण किया। विश्विद्यालय की आधुनिक प्रयोगशालाओं का भ्रमण सभी छात्र-छात्राएं व शिक्षक बहुत प्रभावित हुए। 

यह खबर:
महाविद्यालय नरेंद्रनगर में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ 
भी पढ़ें

यह खबर: 
ग्राफ़िक एरा विवि: जल संचयन, संरक्षण और प्रबंधन विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला में मंथन  
भी पढ़ें

कार्यक्रम के उदघाटन अवसर पर उप-प्राचार्य – टिहरी, एटा, उत्तरकाशी, फतेहपुर एवं देहरादून, सुश्री वीना रावत, श्री रंजीत सिंह बिष्ट, श्री प्रदीप कुख्साल, श्री विनोद रावत, श्री रमेश चंद्र गौड, श्री जे एस नेगी, श्री रमेश रावत ग्राफ़िक एरा और छात्र-छात्राओं के साथ आये शिक्षक- श्री अशोक कुमार शर्मा पीजीटी गणित प्रतापगढ़, श्रीमती रश्मी शर्मा पीजीटी बायोलॉजी गोंडा, श्री मनोज कुमार पीजीटी फिजिक्स कानपुर देहात, सुश्री आकांक्षा अवस्थी पीजीटी बायोलॉजी कानपुर देहात, श्री सुरेश चंद्रा पीजीटी बायोलॉजी मुरादाबाद, श्रीमती ब्रिजेश कुमारी पीजीटी केमिस्ट्री मुरादाबाद, श्री दिनेश कुमार पीजीटी बायोलॉजी नैनीताल, श्रीमती प्रियंका राय पीजीटी जियोग्राफी हरिद्वार, श्री विश्वास कुमार राणा पीजीटी बायोलॉजी टिहरी गढ़वाल आदि उपस्थित रहे।

यह खबर: 
ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय: बौद्धिक संपदा अधिकार विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला
भी पढ़ें

कार्यक्रम सम्बंधित शेष फोटोज और वीडियोस गढ़ निनाद फेसबुक और यूट्यूब पर देखें

संबंधित ख़बरें भी पढ़ें:


Please click to share News

admin

Related News Stories