ग्राफिक एरा में गणतंत्र दिवस, कोविड में देश ने खुद को साबित किया: डॉ. कमल घनशाला

ग्राफिक एरा में गणतंत्र दिवस, कोविड में देश ने खुद को साबित किया: डॉ. कमल घनशाला
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार * 26 जनवरी में
देहरादून। ग्राफिक एरा के दोनों विश्वविद्यालयों में गणतंत्र दिवस बहुत उत्साह के साथ मनाया गया। दोनों विश्वविद्यालयों में ग्राफिक एरा ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. कमल घनशाला ने तिरंगा फहराया और कोविड काल में विपरीत हालात के बावजूद देश के लगातार आगे बढ़ने व दुनिया के समक्ष अपनी क्षमताएं साबित करने को हर भारतीय का गर्व बढ़ाने वाली उपलब्धियां बताया।

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में ध्वजारोहण के बाद छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को संबोधित करते हुए डॉ. कमल घनशाला ने कोविड काल में ग्राफिक एरा द्वारा क्वारंटीन सेंटर बनाने, बड़े पैमाने पर राहत सामग्री के वितरण और जागरूकता के कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि ग्राफिक एरा अपने छात्र-छात्राओं को देश व समाज के लिए कुछ कर गुजरने के जज्बे से जोड़कर जिम्मेदार और संवेदनशील नागरिक बनाता है। लॉकडाउन के बावजूद छात्र-छात्राओं का एक दिन भी खराब न होने, शानदार प्लेसमेंट के कीर्तिमान और नई खोजों को उन्होंने ग्राफिक एरा की पहचान बताया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ आर सी जोशी और वाइस चांसलर डॉ राकेश कुमार शर्मा ने भी समारोह को संबोधित किया।

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में मेजर जनरल ओ पी सोनी ने कहा कि कोविड की विषम परिस्थितियों में भी ग्राफिक एरा ने शिक्षण और अनुसंधान जारी रखने के साथ ही समाज की मदद का शानदार कीर्तिमान स्थापित किया है। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में कुलसचिव कैप्टन हिमांशु धूलिया ने भी विचार व्यक्त किए। शानदार परेड के लिए एनसीसी कैडेट्स को 51 हजार रूपये का नकद पुरस्कार दिया गया। एमबीए के छात्र हेमंत सिंह को देशभक्ति के गीतों की बेहतरीन प्रस्तुति पर 11 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया। हिमानी बिंजोला तिवारी ने कार्यक्रम का संचालन किया।


Please click to share News

admin

Related News Stories