खुलासा:जानिये किन कारणों से हुई एम्स में भर्ती कोरोना संक्रमित महिला की मौत

खुलासा:जानिये किन कारणों से हुई एम्स में भर्ती कोरोना संक्रमित महिला की मौत
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़

ऋषिकेश / नई टिहरी,01 मई 2020 । एम्स प्रशासन/स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमित महिला की मौत पर हेल्थ बुलेटिन जारी किया है। बुलेटिन में बताया गया है कि महिला की मौत को कोरोना से नही बल्कि इन कारणों से बताया है। एम्स के विभागाध्यक्ष अस्पताल प्रशासन प्रोफेसर यूबी मिश्रा द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार एम्स में भर्ती महिला की मौत कोविड-19 से नहीं बल्कि सीवियर स्ट्रोक और अन्य कारणों से हुई है।  56 वर्षीय महिला 22 अप्रैल से एम्स में भर्ती थी। महिला को सीवियर स्ट्रोक के साथ निमोनिया, हार्ट, स्पेरसिमिया की थी गंभीर बीमारी थी। वह ऑर्गन फेलियर की स्थिति से भी गुजर रही थी। महिला की मृत्यु कोविड-19 से नहीं बल्कि सीवियर स्ट्रोक के कारण हुई है। अब केंद्र की गाइडलाइन के अनुसार महिला की होगी अंत्येष्टि की जाएगी। कोविड-19 के मरीज की मृत्यु पर पोस्टमार्टम का कोई प्रावधान नहीं है। महिला का शव परिजनों को सौंपा जाएगा। 


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories