महाविद्यालय ऋषिकेश में शिक्षा मंत्री डॉ रावत द्वारा समीक्षा बैठक साथ ही अगले सत्र से छात्रों की बायोमेट्रिक उपस्थिति के निर्देश

महाविद्यालय ऋषिकेश में शिक्षा मंत्री डॉ रावत द्वारा समीक्षा बैठक साथ ही अगले सत्र से छात्रों की बायोमेट्रिक उपस्थिति के निर्देश
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार * 1 अक्टूबर

ऋषिकेश: आज दिनांक दिनांक 12 अक्टूबर को पंडित ललित मोहन शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत द्वारा महाविद्यालय के विकास कार्यों के संदर्भ में महाविद्यालय की प्राचार्या एवं प्राध्यापकों के साथ समीक्षा बैठक की गई। जिसमें मंत्री द्वारा प्रदेश के महाविद्यालयों के विकास के लिए किए जा रहे 14 सूत्री कार्यक्रम के विषय में चर्चा की गई। 

14 सूत्री कार्यक्रम के बिंदु – महाविद्यालयों में सत-प्रतिशत प्राध्यापक, फर्नीचर, पुस्तकें, स्मार्ट क्लास, ई-ग्रंथालय, 4-जी कनेक्टिविटी, भवन निर्माण हेतु अनुदान राशि, प्रोनत्ति हेतु डी पी सी कराया जाना, भक्तदर्शन पुरस्कार तथा अम्ब्रेला एक्ट एवं है।

इसके साथ ही उन्होंने महाविद्यालय की प्राचार्या एवं प्राध्यापकों से महाविद्यालय के विकास हेतु पांच महत्वपूर्ण बिंदुओं पर काम करने को कहा जिसमें परिसर में नशा मुक्ति, ग्रीन कैंपस क्लीन कैंपस, 180 दिन शिक्षण, महाविद्यालय से कम से कम 10 छात्रों को प्रशासनिक सेवा हेतु तैयार किया जाना तथा अगले शिक्षण सत्र से विद्यार्थीओं की बायोमेट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित किया जाना आदि शामिल हैं। इसके साथ ही उन्होंने महाविद्यालय के रिक्त पदों पर नियुक्ति का भी आश्वासन दिया।

इस अवसर ओर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो0 सुधा भारद्वाज ने महाविद्यालय की समस्त व्यवस्थाओं एवं गतिविधियों के विषय में मंत्री को अवगत किया गया। समीक्षा बैठक में समस्त प्राध्यापक उपस्थित थे। महाविद्यालय के छात्रों ने भी पुष्प गुच्छ देकर मंत्री जी का स्वागत किया साथ ही ऋषिकेश महाविद्यालय के विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने ज्ञापन दिया।


Please click to share News

admin

Related News Stories