देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में खुले आरटीओ कार्यालय

देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में खुले आरटीओ कार्यालय
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़ * 6 जून 2020

नई टिहरी: देवप्रयाग ब्लॉक नियोजन समिति की अध्यक्ष एवं वर्तमान में भल्लेगांव से क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती सुमन भट्ट ने देवप्रयाग क्षेत्र में आरटीओ उप कार्यालय खोलने की मांग की है। 

तहसीलदार देवप्रयाग के माध्यम से टिहरी जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को भेजे ज्ञापन में सुमन भट्ट ने बताया कि देवप्रयाग विधानसभा भौगोलिक तौर पर बड़ी और जटिल विधानसभा है। इसके अन्तर्गत आने वाले कीर्तिनगर और देवप्रयाग तहसील की क्षेत्रीय जनता को परिवहन, ड्राइविंग लाइसेंस, रोड टैक्स चालान सम्बन्धी कार्यों हेतु 90 किमी दूर टिहरी मुख्यालय जाना पड़ता है। कई बार महिलाओं और युवतियों को ड्राइविंग लाइसेंस के लिए टिहरी जिला मुख्यालय में रुकना भी पड़ता है। कोराना काल में आरटीओ दफ्तर पर अधिक आवागमन करने से भी कोराना संक्रमण फैलने का खतरा होगा। 

यदि जिला प्रशासन द्वारा कीर्तिनगर या देवप्रयाग क्षेत्र में आरटीओ का दफ्तर खोला जाता है तो क्षेत्र के हजारों युवाओं और कमर्शियल वाहन स्वामियों को इसका लाभ मिलेगा। 

वहीं यूकेडी नेता गणेश भट्ट ने कहा कि यूकेडी पूर्व में देवप्रयाग को जिला बनाने की मांग राज्य सरकार से करती आई है। यह इसीलिए भी जरूरी है ताकि आरटीओ दफ्तर सहित सभी जरूरी विभागीय कार्यालय देवप्रयाग क्षेत्र में स्थापित किए जाते और क्षेत्रीय जनता को इसका सीधा लाभ मिल पाता। 

गणेश भट्ट ने कहा कि लॉकडॉउन समाप्त होते ही वे देवप्रयाग को जिला बनाने की मांग को लेकर जन संपर्क अभियान भी शुरू करेंगे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories