चन्द्रबदनी महाविद्यालय में वृक्षारोपण कर शहीद श्रीदेव सुमन जी को किया गया नमन

चन्द्रबदनी महाविद्यालय में वृक्षारोपण कर शहीद श्रीदेव सुमन जी को किया गया नमन
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार * 25 जुलाई 2020

जामणीखाल (टिहरी): आज राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी (नैखरी) टिहरी गढवाल में अमर शहीद श्रीदेव सुमन जी की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर अमर शहीद श्रीदेव सुमन जी के त्याग और बलिदान को याद किया गया। तत्पश्चात महाविद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। जिसमें औषधिय पौधों – एलोवेरा, गुड़हल, कड़ीपत्ता, तुलसी, लैमनग्रास आदि का रोपण किया गया।

इस मौके पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो0 श्रीमती पुष्पा उनियाल द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए श्रीदेव सुमन के जीवन से सम्बन्धित एक वीडियो व्हाट्एप पर भेजा गया। साथ ही प्राचार्या ने छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन मैसेज देकर अमर शहीद के जीवन से प्रेरणा लेने को कहा, और कहा कि “यदि दृढ संकल्प व पक्के इरादे हो तो विकट परस्थितियाँ भी आगे बढ़ने से आपका रास्ता नहीं रोक सकती”। छात्र-छात्राओं को भेजे सन्देश में प्रो० उनियाल ने कहा कि शहीद श्रीदेव सुमन जी ने कहा था कि “तुम मुझे तोड़ सकते हो, पर मोड़ नहीं सकते”। सन्देश में प्राचार्या ने कहाँ कि हमें गर्व है कि वो टिहरी जिले में पैदा हुए, हम सबको उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। हमें स्मरण होना चाहिए की मात्र 28 वर्ष की आयु में उन्होनें इतना कुछ किया कि आज उनके नाम पर श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय है जिसमें आप सब पढ़ते हैं।

कार्यक्रम के इस अवसर पर डॉ0 सुष्मा चमोली, श्री आशुतोष कुमार, सुश्री अनुपा फोनिया, श्री शाकिर साह, डॉ0 ऋचा गहलौत, सुश्री सौम्या कबटियाल, श्री गौरव नेगी, श्री सरन सिंह आदि प्राध्यापक उपस्थिति रहे।


Please click to share News

admin

Related News Stories