SDRF ढालवाला ने शिवपुरी में एलएनटी कर्मियों व स्थानीय लोगों को दी कोविड से बचने की जानकारी

SDRF ढालवाला ने शिवपुरी में एलएनटी कर्मियों व स्थानीय लोगों को दी कोविड से बचने की जानकारी
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़* 4 सितम्बर 2020

ऋषिकेश। आज शुक्रवार को एस डी आर एफ ढालवाला टीम द्वारा शिवपुरी में रेलवे लाइन में LNT कंपनी में कार्यरत कर्मियों व स्थानीय ब्यक्तियों को covid 19 के संबंध में जागरूक किया गया। तथा लोगों को कोरोना वारियर्स एप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया।

प्रशिक्षण में बताया गया कि इस दौरान प्रॉपर मास्क लगाकर व सामाजिक दूरी को अवश्य ध्यान में रखें। किसी भी बस्तु को छूने के बाद हाथों को senitize, या साबून से अच्छे से धुले। अपने हाथों को कार्य के दौरान मुँह को बिल्कुल न छुएं। किसी भी स्थान पर न छींके व थूके। घरों में जाकर कमरे में अपने जूते चप्पल न ले जाएं, कपड़ों को वाश करें या धूप में सुखाएं,हाथों को धुलने के तरीके  भी बताए गए,ठंडी चीज खाने से बचें,गर्म पानी का सेवन करते रहें। योगा करते रहें इम्युनिटी बढ़ाये, घरों में बुजुर्ग, बच्चों का विशेष ध्यान दें। किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधित सूचना प्रशासन को दें। साथ ही सभी को आपदा से सम्बंधित कई जानकारी दी गई।

एस डी आर एफ, प्रशिक्षण टीम में एस आई कवीन्द्र सजवाण, मातबर सिंह, अनूप सिंह, दीपक बवाड़ी तथा चौकी प्रभारी शिवपुरी एस आई नीरज रावत भी प्रशिक्षण में मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories