जिलास्तरीय चयन समिति द्वारा उद्यमियों और होम स्टे लाभार्थियों का चयन

जिलास्तरीय चयन समिति द्वारा उद्यमियों और होम स्टे लाभार्थियों का चयन
Please click to share News

डीएम ने ली जिलास्तरीय चयन समिति की बैठक

गढ़ निनाद समाचार, 15 जनवरी 2020

चमोली: वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना, दीनदयाल गृह आवास (होम स्टे) विकास योजना तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत क्लेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक में लाभार्थियों का चयन किया गया। वीर चन्द्र सिंह गढवाली योजना के तहत वाहन मद में 08, गैर वाहन मद में 03 तथा दीन दयाल उपाध्याय गृह आवास (होम स्टे) के तहत 12 लाभार्थियों का चयन किया गया। 

जिलाधिकारी ने वीर चन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार के तहत चयनित लाभार्थियों के साथ पर्यटन स्थलों, होम स्टे एवं अन्य संचालित योजनाओं की जानकारी भी शेयर करने के निर्देश दिए। ताकि वाहन मद में चयनित लाभार्थी पर्यटकों को जिले के टूरिस्ट स्थलों एवं होम स्टे तक पहुँचाकर होम स्टे संचालित करने वाले लाभार्थियों को भी फायदा पहुंचा सके। इसके अलावा जिलाधिकारी ने होम स्टे, होटल, मोटल निर्माण हेतु नक्शा पास कराने के लिए चयनित लाभार्थियों की सूची शीघ्र एसडीएम को भी उपलब्ध के निर्देश दिए। 

वही दूसरी ओर जिला स्तरीय टास्कफोर्स समिति द्वारा प्रधानमंत्री रोज़गार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) के तहत सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों की स्थापना के इच्छुक लाभार्थियों का भी चयन किया गया। जिले में विभिन्न उद्यमों की स्थापना हेतु जिला उद्योग केन्द्र एवं खादी ग्रामाद्योग को प्राप्त 84 ऑनलाइन आवेदन समिति के समक्ष रखे गए। समिति ने साक्षात्कार के माध्यम से प्राप्त आवदनों का गहराई से परीक्षण करते हुए 64 आवेदनों के सापेक्ष लगभग 3.65 करोड़ धनराशि का ऋण स्वीकृति हेतु सहमति दी। साक्षात्कार में 02 आवेदन निरस्त किए गए, जबकि 18 आवेदन कर्ता साक्षात्कार में शामिल नही हुए।

जिलाधिकारी ने बैकर्स को स्वीकृत आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए ऋण आवंटित करने के निर्देश भी दिए। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक डा. एमएस सजवाण ने बताया कि आवेदक को उद्यम की लागत का 5 प्रतिशत अपने अंशदान के साथ शहरी क्षेत्रों में केन्द्र सरकार से 25 प्रतिशत अनुदान तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 35 प्रतिशत अनुदान राशि उपलब्ध कराई जाती है। बताया कि व्यवसाय/सेवा क्षेत्र के तहत परियोजना/इकाई की अधिकतम स्वीकार्य राशि 10 लाख रूपये है तथा विनिर्माण क्षेत्र के तहत परियोजना/इकाई की अधिकतम स्वीकार्य राशि 25 लाख रूपये तक है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे, जीएम डीआईसी डा0 एमएस सजवाण, जिला पर्यटन विकास अधिकारी बृजेन्द्र पांडे, एलडीएम गब्बर सिंह रावत, नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक योगेश धसमाना, एआरटीओ आल्विन राॅक्सि, एई शरद टम्टा सहित समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

यह खबर: “तथाकथित नेता की खबर छापने पर युवा पत्रकार शिव प्रसाद सेमवाल गिरफ़्तार
भी पढ़ें

सम्बंधित खबर भी पढ़ें:


Please click to share News

admin

Related News Stories