ग्राफिक एरा की तीन और छात्राओं का अमेजॉन में चयन, अध्यक्ष डॉ0 घनशाला द्वारा छात्राओं को 21-21 हजार रुपये का पुरस्कार

ग्राफिक एरा की तीन और छात्राओं का अमेजॉन में चयन, अध्यक्ष डॉ0 घनशाला द्वारा छात्राओं को 21-21 हजार रुपये का पुरस्कार
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार * 8 अगस्त 2020
देहरादून। ग्राफिक एरा की तीन और छात्राओं का विश्वविख्यात कम्पनी अमेजॉन में चयन हो गया है। ये तीनों बीटेक कम्प्यूटर साईंस की छात्राएं हैं।

ये अमेजॉन में एक माह के भीतर ग्राफिक एरा से दूसरी बार प्लेसमेंट हुआ है। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी की बीटेक की छात्राओं नंदनी अग्रवाल (रुड़की), गुंजन पॉल (दिल्ली) और पूनम पंत (देहरादून) का अमेजॉन में चयन किया गया है। आज इनके चयन की घोषणा होने के साथ ही विश्वविद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई।

छात्रा गुंजन पॉल ने कहा कि डिग्री मिलने से पहले दुनिया की प्रमुख कम्पनी में चयन होना, उस सपने के पूरे होने जैसा है, जो वह खुद और उसका परिवार सालों से देखते आये हैं। गुंजन ने इस बड़ी कामयाबी का श्रेय ग्राफिक एरा की फैकल्टी और नई तकनीकों से जुड़ी प्रयोगशालाओं को देते हुए कहा कि पूरे ग्राफिक एरा ग्रुप के अध्यक्ष होने के बावजूद प्रोफेसर डॉ0 कमल घनशाला का नियमित रूप से क्लास लेना जहां तकनीकी विषयों की जटिलताओं को आसान बनाता है, वहीं शिक्षा की उच्च गुणवत्ता की भी गारंटी बन जाता है।

ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ0 कमल घनशाला ने अमेजॉन में चयन पाने वाली तीनों छात्राओं को 21-21 हजार रुपये पुरस्कार के रूप में प्रदान किए। इस अवसर पर डॉ. घनशाला ने कहा कि ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी को देश टॉप सौ विश्वविद्यालयों में जिन विशेषताओं के कारण शामिल किया गया है, उनमें शिक्षा की बेहतरीन क्वालिटी के साथ ही विश्व स्तरीय फैकल्टी, अत्याधुनिक लैब्स और बेहतरीन प्लेसमेंट शामिल है। प्लेसमेंट का मुख्य अभियान शुरू होने से पहले ही तीन छात्राओं को अमेजॉन में चयन और शानदार प्लेसमेंट होने की ओर इशारा करता है।

इससे पहले पिछले माह ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के बी. टेक कम्प्यूटर साईंस इंजीनियरिंग के चार छात्र-छात्राओं को अमेजॉन में इन्टर्नशिप पूरी करने के बाद 32 लाख रुपये के पैकेज पर नियुक्ति दे दी गई। अमेजॉन में यह बेहतरीन पैकेज पाने वाले इन छात्र छात्राओं में नैनीताल के रविंद्र सिंह बिष्ट, सहारनपुर की प्रियंका गुजराल, प्रयागराज की इशिता वर्मा और शाहजहांपुर के अम्बर सक्सेना शामिल हैं। अब चयनित तीन छात्राओं को इंटर्नशिप सफलता के साथ पूरी करने पर यही पैकेज मिलेगा।


Please click to share News

admin

Related News Stories