सीनियर एनसीसी कैडेट्स को महाविद्यालय कोटद्वार में किया गया सम्मानित

सीनियर एनसीसी कैडेट्स को महाविद्यालय कोटद्वार में किया गया सम्मानित
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार* 5 जनवरी 2021

पौड़ी। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के एनसीसी कैडेट्स सीनियर अंडर ऑफिसर मयंक नेगी ,अंडर ऑफिसर अंजलि नेगी व कैडेट अभिनव जोशी को 31 यूके बटालियन एनसीसी हरिद्वार द्वारा चयन किया गया है। 

पुरस्कृत, कैडेट्स को आज महाविद्यालय कोटद्वार की प्राचार्या प्रो० जानकी पंवार ने विद्यालय परिसर में पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि कैडेट्स को यह पुरस्कार  कोविड-19  के दौरान महाविद्यालय में और  सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के लिए दिया गया है। 

बताया कि 31 यूके बटालियन एनसीसी हरिद्वार के कमांडिंग अफसर कर्नल उमाशंकर त्रिवेदी, एडम अफसर कर्नल प्रवीण भट्ट  व सभी ट्रेनिंग जेसीओ की मौजूदगी में डॉ.पीतांबर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के एनसीसी कैडेट्स सीनियर अंडर ऑफिसर मयंक नेगी ,अंडर ऑफिसर अंजलि नेगी व कैडेट अभिनव जोशी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

प्राचार्या प्रो०जानकी पंवार ने कहा कि महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी डॉ० तनु मित्तल एवं एन०सी०सी० कैडेट्स ने कोविड-19  के दौरान महाविद्यालय में और  सोशल मीडिया के माध्यम से विभिन्न जागरूकता अभियान को बड़े उत्साह और बेहतर तरीके से आयोजित किया। उन्होंने कहा एक भारत श्रेष्ठ भारत ऑनलाइन कैंप में महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने सराहनीय प्रदर्शन किया।

इसी प्रकार कारगिल विजय दिवस के अवसर पर एनसीसी कैडेट्स ने माननीय कबिना मंत्री डॉ हरक सिंह रावत के साथ ऑनलाइन संगोष्ठी को सफलतपूर्वक आयोजन किया। जिस पर माननीय मंत्री  द्वारा एनसीसी कैडेट्स के कार्यों कि विशेष सराहना की गई। वहीं आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत भी एनसीसी कैडेट्स द्वारा लोकल उत्पादों को बढ़ावा देने हेतु लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए लोकल से वोकल ऑनलाइन प्रतिज्ञा अभियान भी चलाया गया। राष्ट्रीय कैंसर दिवस के अवसर पर भी एनसीसी कैडेट्स द्वारा कैंसर जागरूकता अभियान रैली निकाल कर लोगों को कैंसर के कारण एवं दुष्परिणामों से अवगत कराया। 

देवभूमि उत्तराखंड राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर एनसीसी ईकाई द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया। भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर भी  कैडेट्स ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना की एकजुट होकर शपथ ली तथा सोशल मीडिया में  जिम्मेदार कैडेट का कर्तव्य वहन करते हुए अन्य लोगों को संविधान की गरिमा, महिमा एवं महत्वता का बोध कराया गया। 

कहा कि महाविद्यालय एनसीसी कैडेट्स द्वारा सशस्त्र सेना झंडा दिवस हेतु प्रशासन एवं  बटालियन द्वारा  उपलब्ध कराई गई सशस्त्र सेना झंडीयों को बेचकर लगभग ₹4000  से अधिक  धनराशि एकत्रित की गई। प्राचार्या प्रो जानकी पंवार ने सभी पुरस्कृत कैडेट्स को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर  पर डॉ सीमा चौधरी, डॉ संजीव कुमार, डॉ अनीता बिष्ट, एनसीसी प्रभारी डॉ तनु मित्तल पूर्व कैडेट आशीष नेगी मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories