अचानक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे लेह-लद्दाख, जवानों का बढ़ाया हौसला

अचानक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे लेह-लद्दाख, जवानों का बढ़ाया हौसला
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़* 3 जुलाई 2020

नई दिल्ली: शुक्रवार को एकाएक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सीमा पर तैनात देश के जवानों का मनोबल बढ़ाने व वर्तमान स्थिति का जायजा लेने लद्दाख पहुंचे गये। चीन के साथ सीमा गतिरोध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लेह लद्दाख पहुंच सबको चौंका दिया।

प्रधानमंत्री के साथ सीडीएस बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे भी गये हैं। बता दें कि गुरुवार तक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वहां जाने वाले थे मगर एकाएक  पीएम खुद ही वहां पहुंच गये।

मोदी के लद्दाख दौरे को काफी अहम माना जा रहा है। उन्होंने सीमा पर सेना के अधिकारियों के साथ हालात का बारीकी से जाएजा लिया और सैनिकों का हौसला बढ़ाने के लिए स्वंय सीमा पर पहुंच गये।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लेह में पहुंचने का एक छोटा सा वीडियो भी जारी किया गया है।मौजूदा हालात को देखते हुए इस वीडियो को बेहद अहम माना जा रहा है। 

पीएम ने निमू में सबसे पहले नक्शे पर चीन के साथ लगने वाली नियंत्रण रेखा को समझा। सेना के अधिकारियों ने पीएम को एक-एक चीज को बारीकी से समझाया।

निमु में उन्होंने थलसेना, वायुसेना और आईटीबीपी के कर्मियों से बात की। सेना के अधिकारियों से मुलाकात के बाद वह जवानों से भी मिले। बता दें कि पिछले महीने गलवान घाटी में हुए हिंसक झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए थे। तब से स्थिति तनावपूर्ण हो गयी है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories