आश्चर्य: विकास खंड प्रताप नगर में 98 ग्राम पंचायतों में केवल 178 कार्य गतिमान

आश्चर्य: विकास खंड प्रताप नगर में 98 ग्राम पंचायतों में केवल 178 कार्य गतिमान
Please click to share News

गोविन्द पुण्डीर*

गढ़ निनाद न्यूज़* 29 अगस्त 2020।

नई टिहरी।  कोरोना काल में सरकार एवम सरकारी तंत्र जहां प्रवासियों एवम बेरोजगार युवाओं को मनरेगा में रोजगार की संभावनाएं तलाश रहा है वहीं इसके उलट कई ग्राम पंचायतों में  रोजगार देने के तमाम दावे खोखले साबित हो रहे हैं। प्रताप नगर विकास खंड का सबसे बड़ा गांव है कंडियाल, गांव जहां 621 जॉब कार्ड धारक हैं और काम एक में ही गतिमान है। यह तो एक बानगी भर है। ऐसे न जाने कितनी ग्राम पंचायतें हैं जहां कमोबेस ऐसी ही स्थिति होगी।

बता दें कि कल शुक्रवार को जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल विकास खंड प्रताप नगर के औचक निरीक्षण पर थे। जब वह विकास खंड कार्यालय का निरीक्षण कर रहे थे तो कुछ चौंकाने वाले  तथ्य उनके सामने आए। उन्होंने निरीक्षण में पाया कि मनरेगा के तहत इस वर्ष विकास खंड प्रताप नगर में 98 ग्राम पंचायतों में केवल 178 कार्य ही चल रहे हैं। वहीं पिछले वर्ष मनरेगा के तहत मात्र दस लाख के कार्य करवाए गए हैं। 

621 जॉब कार्ड में से 1 पर कार्य गतिमान

यही नहीं विकास खंड के सबसे बड़े गांव कंडियाल गांव में 621 जॉब कार्डधारक हैं। लेकिन इस गांव में केवल वर्तमान में एक ही कार्य गतिमान पाया गया जो सम्बंधित अधिकारी कर्मचारियों की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाता है। 

रोजगार सहायक व ग्राम पंचायत विकास अधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश

हालांकि जिलाधिकारी ने संबंधित रोजगार सहायक व ग्राम पंचायत विकास अधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश मौके पर ही दिए हैं। लेकिन केवल वेतन रोक देने भर से समस्या का समाधान नहीं हो सकता है। लोगों को रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर प्रदान करने की ओर ध्यान देना चाहिए ताकि इस कोरोना काल में लोगों जो कुछ तो राहत मिले।

प्रगति नहीं लाने पर बीडीओ की एडवर्स इंट्री तय

जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को एक माह में प्रगति नहीं लाने का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि एक माह में प्रगति नहीं दिखी तो ऐसा एडवर्स इंट्री तय है।

इस दौरान जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि विकास खंड प्रताप नगर में मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों का क्षेत्र भ्रमण करते हुए समीक्षा करें। 

डीएम ने डोबरा चांठी पुल में चल रहे निर्माण कार्यो का लिया जायजा

इसके उपरांत जिलाधिकारी ने डोबरा चांठी पुल में चल रहे निर्माण कार्यो का जायजा लिया।  निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिशासी अभियंता को निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए 20 से 30 सितंबर तक कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं। कहा कि कार्य गुणवत्ता परक एवं समय से पूरा हो इस हेतु डे और नाईट शिफ्ट में कार्य करने के लिए प्लान तैयार करें।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories