कुलपति द्वारा महाविद्यालय अगस्त्यमुनि का औचक निरीक्षण

कुलपति द्वारा महाविद्यालय अगस्त्यमुनि का औचक निरीक्षण
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार * 2 अक्टूबर

अगस्त्यमुनि: दिनांक 09 अक्टूबर, 2020 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग में प्रो0 पी पी ध्यानी कुलपति एवं डॉ0 नौटियाल श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय द्वारा सुबह की पाली में परीक्षा का औचक निरीक्षण किया गय। जिसमें कुलपति प्रो0 ध्यानी द्वारा परीक्षा व्यवस्थाओं पर सन्तुष्टी जाहिर की गई।

परीक्षा कक्षों के निरीक्षण के दौरान कुलपति द्वारा छात्र/छात्राओं से प्रश्न पत्रों के साथ-साथ ऑनलाइन पाठ्यक्रम के विषय में भी जानकारी ली गई।

महाविद्यालय प्राचार्या प्रो0 पुष्पा नेगी द्वारा महाविद्यालय में व्यावसायिक पाठ्यक्रम एवं अन्य विषय खोले जाने के विषय में जोर देने पर कुलपति प्रो0 ध्यानी द्वारा त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया तथा व्यावसायिक पाठ्यक्रमों को महाविद्यालय में सम्मिलित कर युवाओं को स्वरोजगार एवं रोजगार की ओर प्रोत्साहित करने पर भी जोर दिया।

इस अवसर पर प्राचार्या प्रो0 पुष्पा नेगी के साथ-साथ महाविद्यालय के शिक्षक डॉ0 आशा देवी परीक्षा प्रभारी, डॉ0 दलीप सिंह बिष्ट, डॉ0 एन. पी. नैथानी, डॉ0 विष्णु शर्मा, डॉ0 ममता शर्मा, डॉ0 अंजना फरस्वाण, डॉ0 आबिदा, डॉ0 निधि छावड़ा, डॉ0 सुधीर पेटवाल उपस्थित रहे।

इसके बाद ठीक 11 बजे प्राचार्य प्रो. पुष्पा नेगी द्वारा महाविद्यालय के शिक्षको-कर्मचारियों को कोविड-19 के बचाव के विषय में जानकारी देते हुए शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

admin

Related News Stories