संस्थागत कोरेंटिन में तैनात कार्मिकों की सुरक्षा इंतजामों में कोताही बर्दाश्त नहीं-सुबोध

संस्थागत कोरेंटिन में तैनात कार्मिकों की सुरक्षा इंतजामों में कोताही बर्दाश्त नहीं-सुबोध
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़ * 25 मई 2020

नई टिहरी।  कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव एवं सुरक्षा तैयारियों को लेकर प्रदेश के कृषि मंत्री एवं जनपद के कोविड प्रभारी सुबोध उनियाल ने नगर पालिका परिषद सभागार मुनीकी रेती में आयोजित बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

कृषि मंत्री ने जनपद में प्रवासियों के आवागमन को देखते हुए संस्थागत कोरेंटिन फैसिलिटी में तैनात कार्मिकों की सुरक्षा इंतजाम में किसी प्रकार की कोताही न बरते जाने के निर्देश दिए। कार्मिकों को पीपीई कीट अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाए। ताकि वह स्वयं के साथ-साथ अपने परिजनों को भी सुरक्षित रख सके। क्वॉरेंटाइन सेंटर में सामान्य व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।

यह खबर भी पढ़ें: [insert page=’corona-increases-in-uttarakhand-number-349′ display=’title|link’]

कहा कि एक से डेढ़ महीने तक कोरेंटिन पर रह कर आए लोगों को कॉपरेट किया जाय।उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों /रयूमर फैलाने वाले व्यक्तियों पर नकेल कसे जाने की आवश्यकता है। 

उन्होंने बताया कि कोरेंटिन सेंटरों में रहने वाले व्यक्तियों के लिए भोजन की व्यवस्था सिंगल विंडो के रूप में की जाए ताकि भोजन की गुणवत्ता के साथ-साथ संक्रमण से बचा जा सके। उन्होंने तहसील प्रशासन ऋषिकेश को सकारात्मक सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। 

इस अवसर पर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कोरोना दृष्टिगत जनपद की अद्यतन स्थिति से कृषि मंत्री को अवगत कराया, जिस पर मंत्री जी द्वारा संतोष व्यक्त किया गया। वही मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रुहेला ने जनपद में मनरेगा के तहत श्रमिकों को दिए गए रोजगार की अधतन स्थिति की जानकारी दी। 

यह भी पढ़ें: [insert page=’to-solve-problems-arising-from-kovid-19-and-increase-sampling-priority-mangesh’ display=’title|link’]

श्री उनियाल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को मुनिकीरेती क्षेत्र में और पुलिस बलों की तैनाती के निर्देश दिए हैं ताकि बाहर से आए व्यक्तियों के अनावश्यक घूमने पर नकेल कसी जा सके । बैठक में अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियो द्वारा नवागन्तुक जिलाधिकारी का पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया गया।

 बैठक में  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉo योगेंद्र सिंह रावत, अडिशनल एसपी उत्तम सिंह नेगी, सीओ नरेंद्रनगर प्रमोद कुमार शाह, उपजिलाधिकारी ऋषिकेश प्रेम लाल, मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी मुकेश पाल, ईओ नगर पालिका मुनिकीरेती बद्री प्रसाद भट्ट, मंडी समिति के अध्यक्ष विनोद कुकरेती, एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: [insert page=’coronas-havoc-in-uttarakhand-number-317′ display=’title|link’]

[insert page=’sanitary-and-thermal-screening-work-continues-by-palika-chamba-joshi’ display=’title|link’]


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories