कल पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम जन्मभूमि पूजन के लिए तीन घण्टे अयोध्या में रहेंगे मौजूद

कल पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम जन्मभूमि पूजन के लिए तीन घण्टे अयोध्या में रहेंगे मौजूद
Please click to share News

जानिए पल पल का कार्यक्रम

गढ़ निनाद न्यूज़* 4 अगस्त 2020

नई दिल्ली: कल पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अयोध्या में राम जन्मभूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं। इस कार्यक्रम में देश के 170 गणमान्य लोग शामिल हो रहे हैं।

प्रधानमंत्री पांच अगस्त की सुबह दिल्ली एयरपोर्ट से 9:35 बजे विशेष विमान से चलकर 10:35 बजे लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से 10:40 बजे हेलिकॉप्टर से अयोध्या के लिये रवाना होंगे। अयोध्या स्थित साकेत महाविद्यालय में बने हैलीपैड पर सुबह 11:30 बजे उतरेंगे और वहां से पांच मिनट बाद सड़क मार्ग से चलकर 11:40 बजे हनुमानगढ़ी पहुंचेंगे। हनुमानगढ़ी में हनुमानजी की पूजा अर्चना करने के बाद ठीक 12 बजे राम जन्मभूमि परिसर पहुंचेंगे।

जानिए प्रधानमंत्री का कार्यक्रम

पीएम मोदी 10 मिनट वहां विराजमान रामलला का दर्शन पूजन करेंगे, सवा 12 बजे दस मिनट के बीच परिसर में पारिजात का पौधा लगाएंगे। इसके बाद 12:30 बजे भूमिपूजन कार्यक्रम शुरू होगा जो ठीक 10 मिनट तक चलेगा।इसके बाद श्री राम जन्मभूमि मन्दिर के शिलान्यास कार्यक्रम के सार्वजनिक समारोह में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम करीब सवा घण्टे चलेगा। यहां से 2:05 बजे साकेत महाविद्यालय हेलिपैड के लिये रवाना होंगे और वहां सवा दो बजे वहां पहुंचेंगे। ठीक पांच मिनट बाद 2:20 बजे हेलिकॉप्टर से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। इस तरह मोदी अयोध्या में तीन घण्टे गुज़ारेंगे। 

पहला निमंत्रण कार्ड इकबाल अंसारी को

अयोध्या में राम जन्मभूमि पूजन के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं और इसके लिए आमंत्रण गणमान्य लोगों को भेजे जा रहे हैं। बता दें कि इस पूजन का पहला आमंत्रण अयोध्या मामले में मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी को भेजा गया है। अंसारी ने इस बात की पुष्टि की है। आमंत्रण राम मंदिर ट्रस्ट के महंत चंपत राय की तरफ से भेजा गया है।

आडवाणी, जोशी वर्चुएली होंगे शामिल 

कार्यक्रम में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्ति इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। जबकि लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी इस कार्यक्रम में वर्चुएली शामिल होंगे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories