रेलवे अधिकारी समेत दो की गिरफ्तारी, देहरादून में सीबीआई ने छापा मार कर बरामद की रकम

रेलवे अधिकारी समेत दो की गिरफ्तारी, देहरादून में सीबीआई ने छापा मार कर बरामद की रकम
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार* 18 जनवरी 2021

दिल्ली/देहरादून। रेलवे में भ्रष्टाचार का एक और मामला सामने आया है। सीबीआई ने 1 करोड़ की रिश्वत लेते देहरादून निवासी एक वरिष्ठ इंजीनियर सहित 2 अन्य को दिल्ली से गिरफ्तार करने के बाद देहरादून में भी उसकी संपत्तियों पर छापा मारा। चौहान पर नॉर्दन ईस्टर्न फ्रंटियर रेलवेज में प्राइवेट कंपनी को काम दिलाने के एवज में एक करोड़ रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है। सीबीआई रेलवे अधिकारी के देहरादून स्थित आशीर्वाद एंक्लेव घर और चकराता के पुश्तैनी घर पर जरूरी दस्तावेज़ खंगाल रही है।सीबीआई की कार्रवाई देर रात तक जारी थी। 

सूत्रों के अनुसार रेलवे के 1985 बैच के अधिकारी महेंद्र सिंह चैहान को एक करोड़ रुपये रिश्वत मामले में रंगे हाथ पकड़ा गया है। उनके साथ दो और आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों से रिश्वत की रकम भी बरामद कर ली गई है।

देहरादून निवासी इंजीनियर का पैतृक आवास चकराताव दून में भी है। यहां दिल्ली से आयी सीबीआई की दिल्ली ने छापा मारा । इस कार्रवाई के लिए दून स्थित सीबीआई कार्यालय से टीम और वाहन लिए गए। 

बता दें कि बीते साल भी इसी तरह के प्रकरण में एक वरिष्ठ इंजीनियर अनिल अहिरवार को भी मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था। अहिरवार सहित 4 अन्य पर एक व्यापारी से टेंडर दिलाने के नाम पर पौने तीन करोड़ के लगभग रिश्वत लेने का आरोप लगा था।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories