राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग की फिट इंडिया मूवमेंट के तहत अनूठी पहल

राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग की फिट इंडिया मूवमेंट के तहत अनूठी पहल
Please click to share News

रमेश सिंह रावत, गढ़ निनाद समाचार * 22 सितम्बर देवप्रयाग: राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग की राष्ट्रीय सेवा इकाई द्वारा महाविद्यालय में फिट इंडिया मूवमेंट के तहत कार्यक्रम अधिकारी एवं परीक्षा प्रभारी डॉ0 अशोक कुमार मेंदोला द्वारा अनूठी पहल की गई, जिसके अंतर्गत महाविद्यालय में आयोजित श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय एवं हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा के आयोजन के दौरान छात्रों को मास्क  सैनिटाइजेशन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर ते हुए प्रत्येक छात्र की थर्मल स्कैनिंग कराई जाती है।जिसका रिकॉर्ड भी मेंटेन किया जाता है।

इसी दौरान फिट इंडिया मूवमेंट के तहत मुख्य परीक्षा में आए छात्रों को जागरूक किया जाता है, जिसने ध्यान, व्यायाम, योग की विभिन्न मुद्राओं को आसन, प्राणायाम के माध्यम से कोरोना, व अन्य किसी महामारी के बचाव के लिए जानकारी दी जाती है। साथ ही उन्हें प्रेरित किया जाता है कि वह अपने क्षेत्र गांव में जाकर लोगों को जागरूक करें।एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी एवं परीक्षा प्रभारी डॉक्टर मेंदोला ने बताया कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान लोग योग, व्यायाम, खेलकूद एवं अन्य शारीरिक गतिविधियों के माध्यम से अपने शरीर को फिट रख रख सकते हैं।यही फिट इंडिया मूवमेंट का उद्देश्य भी है। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों सहित  प्रदेशवासियों का आह्वाहन कर कहा  है कि लोग योग, व्यायाम और ध्यान करें व स्वस्थ रहें।


Please click to share News

admin

Related News Stories