उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की शुरू, कोविड-19 से सुरक्षा का पूरा ध्यान

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की शुरू, कोविड-19 से सुरक्षा का पूरा ध्यान
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार * 22 फरवरी 2021
कोटद्वार: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार में प्राचार्या प्रो० जानकी पंवार ने बताया कि आज से उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की शीतकालीन सत्र, बैक और कोविड -१९ के कारण रह गए छात्रों की परीक्षाएं सुचारू रूप से शुरू हो गई। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की संयोजक डॉ० स्मिता बडोला ने बताया की परीक्षार्थियों द्वारा फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए परीक्षा दी जा रही है।

डॉ0 पी0 द0 ब0 हि० राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्राचार्या ने बताया कि परीक्षा से पहले सभी कमरों को विधिवत सैनिटाइज कराया गया। कोविड महामारी को ध्यान में रखते हुए सभी कमरों को परीक्षा के उपरांत भी सैनिटाइज कराया जा रहा है। सभी परीक्षार्थियों को अपने साथ मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग करने के बाद ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जा रहा है। परीक्षार्थियों को उनका तापमान चेक करने के बाद ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने दिया जा रहा है। परीक्षार्थियों द्वारा नियमों का पालन करते हुए परीक्षा दी जा रही है।


Please click to share News

admin

Related News Stories