आरगढ़ पट्टी में आयोजित 36वें स्वास्थ्य शिविर का ग्रामीणों ने उठाया लाभ

आरगढ़ पट्टी में आयोजित 36वें स्वास्थ्य शिविर का ग्रामीणों ने उठाया लाभ
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़* 19 जून 2020

घनसाली: विकास खंड भिलंगना की आरगढ पट्टी की ग्रामसभा अणुआ, तुगाणा,व सुनारगाँव में 36 वाँ निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या मे लोगों ने निशुल्क शिविर का लाभ लिया।

बता दें कि रावत क्लीनिक बिनयखाल के डॉक्टर गोविंद रावत द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इससे पहले 35 शिविर लगाए जा चुके हैं। डॉ रावत ने बताया कि शिविर में ग्रामीणो की निशुल्क थर्मल स्क्रीनिंग की गई तथा प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक अल्ब 30 का महिलाओं, पुरुषों, व बच्चों में वितरण किया गया।

उन्होंने बताया कि शिविरों के आयोजन से कोरोना जैसी महामारी से बचाव व सावधानी के लिए लोगों को जागरूक कर मास्क वितरण किये गये हैं। अध्यक्ष ज्वालामुखी मंदिर समिति बिनक खाल श्री बचल सिंह रावत की प्रेरणा से  

टीम के सदस्य धनपाल सिंह रावत, बीडीसी सदस्य खवाडा, गोकुल सिंह रावत, नवेद्र सिंह रावत, अमृत सिंह रावत, धन सिंह रावत, खवाडा बासर आदि लगातार शिविरों के माध्यम से लोगों की सेवा में लगे हैं।

शिविर में ग्राम प्रधान तुंगाणा श्रीमती कविता देवी, ग्राम प्रधान अणुवा दिनेश बजनियाल, ग्राम प्रधान सुनारगांव हरिजन रावत, पूरण परमार अध्यापक, विजयपाल सिह दोरियाल, पूर्व प्रधान तुंगाणा बद्रीप्रसाद सेमवाल, अध्यापक, समशेर सिंह नेगी, रामचंद्र, जगतकिशोर सेमवाल, भरत सिंह दोरियाल, कैलाश बिष्ट, गजेन्दर राणा, धनसिंह राणा अध्यापक, गोविन्द सिंह राणा पूर्व प्रधान, विजेन्दर सिंह परमार, भाग सिंह नेगी, सामाजिक कार्यकर्ता व तीनो ग्राम पंचायत की आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा बहिने व वार्ड सदस्य आदि मैजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories