‘विरासत: अपना उत्तराखंड-अपनी संस्कृति’ ऑनलाइन ज्ञान प्रतियोगिता के द्वितीय सप्ताह का सफल आयोजन

‘विरासत: अपना उत्तराखंड-अपनी संस्कृति’ ऑनलाइन ज्ञान प्रतियोगिता के द्वितीय सप्ताह का सफल आयोजन
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार * ३ अगस्त 2020

कोटद्वार: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार, गढ़वाल द्वारा “एक भारत श्रेष्ठ भारत” क्लब के तत्वावधान में ‘विरासत: अपना उत्तराखंड-अपनी संस्कृति’ विषय पर एक श्रंखलाबद्ध ऑनलाइन ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन 19 जुलाई से 8 अगस्त 2020 तक किया जा रहा है। प्रतियोगिता की इस श्रंखला में द्वितीय सप्ताह हेतु लोकनृत्य और लोकगीत विधा का चयन किया गया था।

क्लब के समन्वयक डॉ0 महंथ मौर्य ने बताया कि प्रथम सप्ताह की तरह इस सप्ताह 26 जुलाई से 2 अगस्त तक उत्तराखंड के कई महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने इसमें प्रतिभाग किया।

संयोजक डॉ0 सीमा चौधरी ने बताया की लोकनृत्य में शिवानी नेगी बीए 6 सेम, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रथम, ॠतिक़ कुमार टम्टा, बीए 2 सेम राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट और अमित सिंह चौहान बी कॉम प्रथम राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऋषिकेश संयुक्त रूप से द्वितीय रहे। गौरव चंद्र भट्ट एम ए-अंग्रेजी 2 सेम,  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

इसी प्रकार लोक-कला में पुष्पा जोशी एमएसडब्लू 2 सेम (अध्ययन केंद्र) एसजीआरआर देहरादून प्रथम तथा नियंता गडकोटी एमएससी-भौतिकी 4 सेम, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऋषिकेश, विशाल चंद्र फुलारा एमए-संगीत 2 सेम, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत तथा प्रियंका जंग बीएड 2 वर्ष, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार गढ़वाल संयुक्त रूप से द्वितीय रहे और राहुल मिश्रा, बीएससी-बायोटेक, एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी तथा निशा राजपूत एमए-भूगोल 2 सेम राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार गढ़वाल ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।  

प्राचार्या प्रो0 जानकी पंवार ने बताया कि इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्र-छात्राओं में अपनी संस्कृति के प्रति जागरूकता उत्पन्न करते हैं। आपने सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं, निर्णायक मंडल के सदस्यों डॉ0 लता केड़ा, डॉ0 मुकुल कुमार, डॉ0 विनोद सिंह तथा आयोजन समिति के सभी सदस्यों  डॉ0 संजीव कुमार, डॉ0 प्रीति रानी, डॉ0 अमित जायसवाल डॉ0 शोभा रावत, डॉ0 सुनीता नेगी, डॉ0 तनु मित्तल, डॉ0 किशोर चौहान को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी।


Please click to share News

admin

Related News Stories