आरक्षण प्रस्तावों की आपत्तियों के निराकरण के बाद अंतिम प्रकाशन 31 अगस्त को

Please click to share News

नई टिहरी – उत्तराखण्ड की ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत के स्थानों और पदों का आरक्षण और आवंटन के सम्बन्ध में शासन द्वारा जारी समय सारणी के अनुसार 27 अगस्त को आरक्षण प्रस्तावों का अनन्तिम प्रकाशन किया गया था। अनन्तिम प्रकाशन के उपरान्त 27 व 28 अगस्त को आरक्षण प्रस्तावों पर आपत्तियां प्राप्त की गयी। शासन द्वारा आरक्षण प्रस्तावों पर प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण हेतु 29 व 30 अगस्त तिथियां निधारित की गयी है।

जिलाधिकारी डाॅ वी. शणमुगम ने आरक्षण प्रस्तावों पर प्राप्त आपत्तियों का विगत दिवस देर सांय तक निस्तारण किया जिस पर विकासखण्ड जौनपुर, देवप्रयाग व कीर्तिनगर के आपत्तिकर्ताओं ने धन्यवाद ज्ञापित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित समय सारणी के अनुसार आपत्तियों का निस्तारण किया जा रहा है तथा प्रत्येक आपत्तिकर्ता को उनकी आपत्ति का निस्तारण करना हमारी प्राथमिकता है। 

आरक्षण प्रस्तावों पर कुल 243 आपत्तियां प्राप्त हुई। जिसमें से 182 ग्राम पंचायत, 31 जिला पंचायत तथा 30 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के आरक्षण व आवंटन से सम्बन्धित थी। अधिकतर प्राप्त आपत्तियों का विगत दिवस देर सांय तक निस्तारण कर दिया गया था। षेश 15 शिकायतों का निस्तारण आज किया गया है।

इस अवसर पर जिला पंचायतराज अधिकारी राजवीर असवाल ने बताया कि आरक्षण प्रस्तावों पर प्राप्त सभी अपत्तियों का निस्तारण किया गया है, निस्तारण के उपरान्त आरक्षण प्रस्तावों का अन्तिम प्रकाशन 31 अगस्त को किया जायेगा।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आषीश भटगांई, जिला विकास अधिकरी आनन्द सिंह भाकुनी, अधिषासी अभियन्ता जल संस्थान सतीष नौटियाल, सहायक जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी धारा सिंह व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


Please click to share News

admin

Related News Stories