बद्रीनाथ हाइवे पर गोविंद घाट के पास बादल फटा

Please click to share News


चमोली (सितंबर 07)

बद्रीनाथ हाइवे पर गोविंद घाट के पास बादल फटने से यात्रियों की 12 से 15 गाड़ियां मलबे में दबी, अभी तक जन हानि की सूचना नहीं l वहीं दूसरी ओर बारिश से थराली के गुडंम गांव में दो गोशाला क्षति ग्रस्त इनमें मवेशियों की दबे होने की आशंका है। थराली क्षेत्र के लिए भी आवश्यक उपकरण सहित SDRF टीम गोचर से रवाना हुई है।


Please click to share News

admin

Related News Stories