सभी विकास खण्डो में लगेंगे बहुद्देश्यीय शिविर – जिलाधिकारी टिहरी डॉ0 वी0 षणमुगम

Please click to share News


नई टिहरी – जिलाधिकारी डाॅ0 वी0 षणमुगम ने जनपद के विभिन्न विकासखण्डों में बहुउद्देशीय शिविर के आयोजन हेतु रोस्टर तैयार किया है। उन्होेंने बताया कि तय रोस्टर के अनुसार कि आगामी 07 सितम्बर को विकासखण्ड नरेन्द्रनगर(फकोट) के नरेन्द्रनगर स्थित तहसील सभागार में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार 11 सितम्बर को विकासखण्ड जौनपुर(थत्यूड़) के नैनबाग स्थित राजकीय इण्टर काॅलेज, 19 सितम्बर को विकासखण्ड प्रतापनगर के प्रतापनगर में ही स्थित विकासखण्ड सभागार में, 21 सितम्बर को विकासखण्ड थौलधार के कमान्द स्थित राजकीय इण्टर काॅलेज में, 24 सितम्बर को विकासखण्ड जाखणीधार के टिपरी स्थित विकासखण्ड मुख्यलय सभागार में, 27 सितम्बर को विकासखण्ड कीर्तिनगर के कीर्तिनगर स्थित विकासखण्ड मुख्यालय सभागार में, 28 सितम्बर को विकासखण्ड देवप्रयाग के हिण्डोलाखाल स्थित विकासखण्ड मुख्यालय सभागार में, 01 अक्टूबर को विकासखण्ड भिलगंना के चमियाला स्थित राजकीय इण्टर काॅलेज एवं 4 अक्टूबर को विकासखण्ड जौनपुर के थत्यूड़ स्थित विकासखण्ड मुख्यालय सभागार में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को बहुउद्देशीय शिविरों में स्वयं ही प्रतिभाग करने के निर्देश दिये हैं। 


Please click to share News
admin

admin

Related News Stories