अंनत थपलियाल ने अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में मारी बाजी

अंनत थपलियाल ने अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में मारी बाजी
Please click to share News

अंनत थपलियाल ने अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में मारी बाजी

मिक्स-डबल मुकाबले में भी प्रथम स्थान पर कब्ज़ा जमायासिंगल मुकाबले में तीसरा स्थान हासिल किया

ऋषिकेश  * गढ़ निनाद

ऋषिकेश बापू ग्राम निवासी अंनत थपलियाल ने अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के सिंगल मुकाबले में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए तीसरा स्थान हासिल कर देश एवं उत्तराखंड का मान बढ़ाया है। अंनत ने मिक्स-डबल मुकाबले में भी प्रथम स्थान पर कब्ज़ा जमाया है। 

दरअसल दीपावली के दिन यूरोप महाद्वीप के देश लूथेनिया की राजधानी विलनस में एफजेड फोरजा ओपन सीबीसी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसमें विश्व भर से करीब 16 देशों ने प्रतिभाग किया। इसमें भारत की ओर से अनंत थपलियाल ने भी भाग लिया। अनंत ने सिंगल मुकाबले में लूथेनिया के खिलाड़ी को हराकर तीसरा स्थान हासिल किया है, जबकि मिक्स डबल मुकाबले में रूस के खिलाड़ियों को पराजित कर पहला स्थान हासिल किया है। 

अनंत के पिता राजीव थपलियाल ऋषिकेश बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। उन्होंने बताया कि वह बेटे को शुरुआत से ही बॉडी बिल्डिंग में चैंपियन बनाना चाहते थे, लेकिन मां प्रभा थपलियाल बेटे को डॉक्टर बनाना चाहती थीं।

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.


Please click to share News

admin

Related News Stories