सेंट ऐंथोनी के वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मची धूम

सेंट ऐंथोनी के वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मची धूम
Please click to share News


सेंट ऐंथोनी के वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मची धूम

नई टिहरी * गढ़ निनाद

सेंट ऐंथोनी के वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मची धूम रही। बौराड़ी स्टेडियम में आयोजित वार्षिकोत्सव का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष सीमा कृषाली, एकता मंच के संयोजक आकाश कृषाली, सीआरसी आनंदमणि पैन्यूली और प्रधानाचार्य गौतम बिष्ट ने किया। मोलधार ब्रांच की सीनियर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। 400 मीटर रिले रेस में राजदीप रौथाण, शिवम रावत, सौरभ नेगी और अंशुमान मखलोगा विजेता रहे। 

जूनियर बालक वर्ग की 100 मीटर रेस में ग्रीन हाउस के शिवम रावत, बालिका वर्ग में ब्लू हाउस के दीपशिखा, सब जूनियर में यलो हाउस के अंशुल पुंडीर विजेता बने। फ्राग रेस में रेहान, 50 मीटर रेस में अंशुल राणा, बनाना रेस में अखिल बेग प्रथम रहे। योगा में ढुंगीधार ब्रांच के छात्रों ने शानदार करतब दिखाए।

इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष सुशील तिवारी, जदगीश झल्डियाल, शोभित बिजल्वाण, राजीव रावत, अनिल सेमल्टी, लक्ष्मी बिष्ट, प्रमोद सेमवाल, विनोद ममगाईं, मीना चमियाल, दाताराम जुयाल, रवि तोपवाल, मान सिंह बिष्ट, मुकुंद चौहान, पिंकीरानी सेमवाल, चंदन रावत, अरविंद रावत उपस्थित रहे।


Please click to share News
admin

admin

Related News Stories