करतारपुर कॉरिडोर जाने वालों से 1420 रुपए वसूलेगा पाकिस्तान
नई दिल्ली
पाकिस्तान अपनी नीच हरकतों से कभी बाज नहीं आएगा। पाकिस्तान करतारपुर कॉरिडोर जाने वाले श्रद्धालुओं से 1420 रुपए वसूलने पर अड़ा है। भारत और पाकिस्तान के बीच करतारपुर कॉरिडोर के मसले पर पाकिस्तान ने एक बार फिर से अपनी घटिया सोच का परिचय दिया है।
पाकिस्तान इस कॉरिडोर में आने वाले यात्रियों से 20 डॉलर की फीस वसूलेगा। इस तरह से भारत की ओर से पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब गुरुद्वारे जाने के लिए हर श्रद्धालु को करीब 1420 रुपये की फीस देनी होगी। करतारपुर कॉरिडोर को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर होंगे। इस बीच भारत ने पाकिस्तान से फिर मांग की है कि तीर्थयात्रियों से 20 डॉलर शुल्क नहीं लिए जाएं।
पाकिस्तान लंबे समय से इस फीस के लिए अड़ा हुआ था। लेकिन भारत ने उसे कहा कि वह भक्ति के काज में पैसों की बात ना लाए। मगर पाकिस्तान इस पर राजी नहीं हुआ। आखिरकार भारत इस फीस पर राजी हो गया ताकि कॉरिडोर को जल्द शुरू कराया जा सके। श्रद्धालुओं की इच्छा को देखते हुए और 12 नवंबर से पहले करतारपुर कॉरिडोर के शुरू हो जाने के मकसद से भारत ने अपनी सहमति दे दी।