बौराड़ी स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय अंडर-17 खो-खो प्रतियोगिता सम्पन्न

बौराड़ी स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय अंडर-17 खो-खो प्रतियोगिता सम्पन्न
Please click to share News

अक्तूबर 25, 2019

नई टिहरी * गढ़ निनाद ब्यूरो

राज्य स्तरीय अंडर-17 खो-खो प्रतियोगिता में बालक वर्ग का खिताब नैनीताल और बालिका वर्ग का खिताब देहरादून के नाम रहा। यहां बौराड़ी स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय अंडर-17 खो-खो प्रतियोगिता का समापन हो गया।

प्रतियोगिता में बालक वर्ग का खिताब नैनीताल और बालिका वर्ग का खिताब देहरादून की टीम ने जीता। विजेता टीमों को ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया। बालक वर्ग के बीच रोमांचक फाइनल मुकाबले में नैनीताल ने देहरादून को 13-11 से हराया। बौराड़ी स्टेडियम में दूसरे दिन बालिका वर्ग में देहरादून ने टिहरी को 6-3, नैनीताल ने ऊधमसिंह नगर को 3-2, पौड़ी ने नैनीताल को 3-2 से हराया। पहले सेमीफाइनल में देहरादून ने नैनीताल को 9-2, दूसरे सेमीफाइनल में पौड़ी ने बागेश्वर को 4-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में देहरादून ने पौड़ी को 5-2 से हराकर खिताब पर कब्जा किया।

बागेश्वर की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में देहरादून ने रुद्रप्रयाग को 18-1, नैनीताल ने पौड़ी को 7-6, देहरादून ने टिहरी को 10-3, रुद्रप्रयाग ने बागेश्वर को 15-4, नैनीताल ने उत्तरकाशी 4-3, देहरादून ने बागेश्वर को 11-0 और बागेश्वर ने टिहरी को 6-3, नैनीताल ने ऊधमसिंह नगर को 3-1 से हराया। पहले सेमीफाइनल में देहरादून ने रुद्रप्रयाग को 18-1 और दूसरे सेमीफाइनल में नैनताील ने पौड़ी को 7-6 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। रोमांचक फाइनल में नैनीताल ने देहरादून को 13-11 से हराकर खिताब कब्जाया।

ऊधमसिंह नगर की टीम तीसरे स्थान पर रही। मुख्य अतिथि टीएचडीसी सेवा के डीजीएम एके वर्मा और यतवीर चौहान ने विजेता-उप विजेता टीमों को ट्राफी और मेडल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य दीनदयाल सकलानी, कमलनयन रतूड़ी, यशपाल रावत, मनोज नेगी दिनेश रावत, दर्शन उनियाल, चक्रधर भद्री, नरेश मोहन भट्ट, अरविंद पंवार, बीएस धनोला, योगराज सिंह, भरतराम बडोनी आदि मौजूद रहे।


Please click to share News

admin

Related News Stories